शादी के बाद इन चार अभिनेत्रियों के साथ रह चुके हैं सनी देओल के संबंध
नई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 04:38:10 pm
सनी देओल अपने खतरनाक एक्शन फिल्मों के अलावा अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। उनकी जिंदगी एक दो नहीं बल्कि चार चार अभिनेत्रियां आईं। खास बात ये रही कि सनी देओल के ज्यादातर लव अफेयर उनके शादी शुदा होने के बाद रहे। चलिये जानते हैं उनकी लव प्रेम संबंधों के बारें में।


शादी के बाद इन चार अभिनेत्रियों के साथ रह चुके हैं सनी देओल के संबंध
सनी देओल ने फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरूआत की। फिल्म बेताब में सनी के अपोजिट अमृता सिंह थी। शूट के दौरान अमृता सनी की ओर आकर्षित हो गईं और उन्हें प्यार करने लगी। वहीं सनी भी अमृता को पसंद करते थे, फिल्म में दोनों ने स्मूच सीन और कई इंटीमेट सीन किए जो उस समय के हिसाब से काफी बोल्ड था। इसके बावजूद दोनों स्टार एक-दूसरे के साथ काफी सहज थे और दोनों की रील लाइफ रोमांस रियल लाइफ रोमांस बन गई।