scriptSunny Deol love Affairs after his marriage | शादी के बाद इन चार अभिनेत्रियों के साथ रह चुके हैं सनी देओल के संबंध | Patrika News

शादी के बाद इन चार अभिनेत्रियों के साथ रह चुके हैं सनी देओल के संबंध

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 04:38:10 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

सनी देओल अपने खतरनाक एक्शन फिल्मों के अलावा अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। उनकी जिंदगी एक दो नहीं बल्कि चार चार अभिनेत्रियां आईं। खास बात ये रही कि सनी देओल के ज्यादातर लव अफेयर उनके शादी शुदा होने के बाद रहे। चलिये जानते हैं उनकी लव प्रेम संबंधों के बारें में।

Sunny Deol love Affairs after his marriagetitleddesign.jpg
शादी के बाद इन चार अभिनेत्रियों के साथ रह चुके हैं सनी देओल के संबंध
सनी देओल ने फिल्म बेताब से अपने करियर की शुरूआत की। फिल्म बेताब में सनी के अपोजिट अमृता सिंह थी। शूट के दौरान अमृता सनी की ओर आकर्षित हो गईं और उन्हें प्यार करने लगी। वहीं सनी भी अमृता को पसंद करते थे, फिल्म में दोनों ने स्मूच सीन और कई इंटीमेट सीन किए जो उस समय के हिसाब से काफी बोल्ड था। इसके बावजूद दोनों स्टार एक-दूसरे के साथ काफी सहज थे और दोनों की रील लाइफ रोमांस रियल लाइफ रोमांस बन गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.