scriptWhen Gulshan Grover had to pay a heavy price for beating Shahrukh Khan | जब बैडमैन गुलशन ग्रोवर को शाहरुख खान को पीटना पड़ा भारी, भुगतना पड़ा था ये खामियाजा | Patrika News

जब बैडमैन गुलशन ग्रोवर को शाहरुख खान को पीटना पड़ा भारी, भुगतना पड़ा था ये खामियाजा

Published: Nov 21, 2021 07:08:21 pm

Submitted by:

Archana Pandey

शाहरुख खान के फैंस किसी भी अच्छी या बुरी परिस्थिति में हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं और इस बात का नमूना बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर देख ही चुके हैं। खुद उन्होंने इस बात का खुलासा किया था।

When Gulshan Grover had to pay a heavy price for beating Shahrukh Khan
Gulshan Grover and Shah Rukh Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लाखों करोड़ों चहाने वाले हैं। शाहरुख खान के ये फैंस किसी भी अच्छी या बुरी परिस्थिति में हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं और इस बात का नमूना बॉलीवुड के बैडमैन गुलशन ग्रोवर (Bollywood's badman Gulshan Grover) देख ही चुके हैं। खुद उन्होंने इस बात का खुलासा किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.