scriptwhen kapil sharma was rejected from jhalak dikhla ja show | जब कपिल शर्मा को इस कारण से एक शो से कर दिया गया था रिजेक्ट | Patrika News

जब कपिल शर्मा को इस कारण से एक शो से कर दिया गया था रिजेक्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2022 10:43:50 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में खुलासा किया हैं कि उन्हें एक शो में सिर्फ उनके मोटापे के कारण शो से रिजेक्ट कर दिया गया था।

kapil-sharma
सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा ( the kapil sharma) आज दर्शकों की पहली पसंद हैं। इस शो को होस्ट कपिल शर्मा (kapil sharma) ने अपनी कॉमेडी से करोड़ों दिल जीत लिए हैं। हर घर में शनिवार और रविवार को प्रकाशित होने वाले कपिल के शो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्ययूमर और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग की वजह से कपिल शर्मा ने लोगों के दिलों पर अपना कब्जा जमा लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल को इस मुकाम तक पहुंचने में कितनी कठनाईयों का सामना करना पड़ा। किसे पता था कि पंजाब के छोटे से गांव का लड़का आज सभी के चहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहेगा। कभी अपने लुक क् कारण ही कपिल को एक शो से रिजेक्ट कर दिया गया था। और इसके बाद कपिल ने वक्त के साथ अपने शो द कपिल शर्मा शो की शुरुआत की
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.