scriptWhen Raj Kapoor wanted to cast Pandit Jawaharlal Nehru in his Film | जब इस फिल्म में पंडित नेहरू को कास्ट करना चाहते थे राज कपूर, इस वजह से इच्छा रह गई अधूरी | Patrika News

जब इस फिल्म में पंडित नेहरू को कास्ट करना चाहते थे राज कपूर, इस वजह से इच्छा रह गई अधूरी

Published: Dec 18, 2021 09:56:38 am

Submitted by:

Archana Pandey

राज कपूर ने अपनी फिल्मों में कई स्टार्स को काम करने का मौका दिया। ऐसे राज कपूर अपनी एक फिल्म के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेना चाहते थे। उनसे जुड़ी इस फिल्म का एक हिस्सा त्रिमूर्ति भवन में शूट होने वाला था।

When Raj Kapoor wanted to cast Pandit Jawaharlal Nehru in his Film
Pandit Jawaharlal Nehru with Raj Kapoor
नई दिल्ली: सिर्फ 10 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले राज कपूर, जिन्होंने अपनी फिल्मों और अपने अनोखे अंदाज से सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं और हमेशा के लिए बॉलीवुड के शौ मैन बन गए। राज कपूर (Raj Kapoor) न केवल फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया बल्कि फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया। राज कपूर ने अपनी फिल्मों में कई स्टार्स को काम करने का मौका दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं राज कपूर अपनी एक फिल्म के लिए भारत के पहले प्रधानमंत्री (First Prime Minister Of India) पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) को लेना चाहते थे। उनसे जुड़ी इस फिल्म का एक हिस्सा त्रिमूर्ति भवन में शूट होने वाला था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.