scriptwhen Rajkumar got angry on Salman Khan | जब राजकुमार ने भरी महफिल में सलमान का तोड़ा था घमंड, कहा था- “अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं” | Patrika News

जब राजकुमार ने भरी महफिल में सलमान का तोड़ा था घमंड, कहा था- “अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं”

locationनई दिल्लीPublished: Oct 30, 2021 09:42:12 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, एक ऐसे अभिनेता है जिनका सिक्का यहाँ एक तरफ़ा चलता है। सलमान एक ऐसे अभिनेता है जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि एटीट्यूड के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी दरियादिली के भी बहुत किस्से हैं। अमूमन बॉलीवुड में उनके गुस्से और एटीट्यूड के किस्से ही सामने आतें हैं।

-salman-khan
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी काफी लोकप्रिय अभिनेता हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। सलमान खान की दीवानगी कुछ ऐसी है कि उनके चाहने वालों की भीड़ उनके घर के बाहर लगी रहती है। अभिनेता की एक झलक पाने के लिए उनके प्रशंसक बेताब रहते हैं। सलमान खान के फैंस उन्हें सल्लू भाई, दबंग, भाईजान आदि नामों से पुकारते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.