scriptWhen Saroj Khan got angry on Preity Zinta | कहां से लेकर आए हो इसे- जब प्रीति जिंटा पर भड़क गईं थीं सरोज खान, एक्ट्रेस ने यूं निकाला था अपना गुस्सा | Patrika News

कहां से लेकर आए हो इसे- जब प्रीति जिंटा पर भड़क गईं थीं सरोज खान, एक्ट्रेस ने यूं निकाला था अपना गुस्सा

Published: Nov 17, 2021 01:38:03 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक बार कोरियोग्राफर सरोज खान प्रीति जिंटा पर इस कदर भड़क गई थीं कि उन्होंने क्रू को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि इस लड़की को कहां से लाए हो।

When Saroj Khan got angry on Preity Zinta
Saroj Khan and Preity Zinta
नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्म ‘दिल से’ से एक्टिंग में कदम रखने मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इंडस्ट्री और लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है। प्रीति ने ‘सलाम नमस्ते’, ‘कल हो ना हो’ और ‘क्या कहना’ जैसी कई हिट फिल्में कीं। इन सभी फिल्मों में उनके काम को सराहा गया। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) इस कदर भड़क गई थीं कि वह सबके सामने ही उनपर चिल्लाने लगी थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने क्रू को भी फटकार लगाते हुए कहा था कि इस लड़की को कहां से लाए हो।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.