scriptWhere did Himanshu Malik disappear after 'Tum Bin', revealed | 'तुम बिन' के बाद कहां गायब हो गए Himanshu Malik? 21 साल बाद किया खुलासा | Patrika News

'तुम बिन' के बाद कहां गायब हो गए Himanshu Malik? 21 साल बाद किया खुलासा

Published: May 21, 2022 09:44:42 am

Submitted by:

Manisha Verma

फिल्म 'तुम बिन' के बाद कहां गायब हो गए Himanshu Malik, बता दे कि साल 2001 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'तुम बिन'। इस फिल्म के तीनों ही ऐक्टर्स रातों-रात फेमस हो गए थे। हालांकि इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर जितनी जल्दी फेमस हुए थे। उतनी ही जल्दी उन्होने बाॅलीवुड को अलविदा कह दिया। लेकिन अब Himanshu Malik ने इस बात का खुलासा किया की वह क्यों गायब हो गए।

Where did Himanshu Malik disappear after 'Tum Bin', revealed
'तुम बिन' के बाद कहां गायब हो गए Himanshu Malik?
मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मूवी 'तुम बिन' 21 साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संदनी सिन्हा, प्रियांशु चटर्जी , हिमांशु मलिक और राकेश बापट नजर आए थे। बता दे कि इस फिल्म के रिलीज होते ही यह फिल्म के तीनों सितारें रातो रात फेंमस हो गए थे। उस जमाने में ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी।दर्शक इस फिल्म की तारिफ जबरदस्त तरीके से किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.