scriptहाफ लाइफ: एम. एच. रहमान | Book Review: Half Life by M. H. Rahman | Patrika News
पुस्तकें

हाफ लाइफ: एम. एच. रहमान

अपनी डेब्यू बुक में ही उन्होंने अपनी स्ट्रोंग राइटिंग दिखा दी, किताब का प्लॉट
काफी अलग है

Apr 14, 2015 / 05:32 pm

दिव्या सिंघल

अगर किसी की जिंदगी में सब कुछ हो और एकदम से उससे वे छिन जाएं तो कैसा महसूस होता है, यहीं बताया गया है एम. एच. रहमान की किताब हाफ लाइफ में। ये एक लड़के पार्कर विलियमसन की कहानी है, जो एक अमीर शख्स होता है।

पार्कर के पिता के पास बड़ी प्रोपर्टी होती है, जिसके चलते उसे किसी चीज की कमी नहीं होती। लेकिन पार्कर के चाचा उनकी सारी प्रोपर्टी हड़प लेते हैं। पार्कर जब बड़ा होता है तो वह अपने साथ हुए इस धोखे का बदला लेता है और अपने अंकल से प्रोपर्टी वापस लेने की कोशिश करता है। इसी बीच उसकी मुलाकात दो ऎसी लड़कियों से होती है जिनसे मिलकर उसकी जिंदगी बदल देती है।

हाफ लाइफ एम. एच. रहमान की डेब्यू बुक है। अपनी डेब्यू बुक में ही उन्होंने अपनी स्ट्रोंग राइटिंग दिखा दी। किताब का प्लॉट काफी अलग है। मुख्य कहानी के साथ-साथ जब अन्य छोटी-छोटी नई कडियां जुड़कर इसे पूरा करती है, वे लाजवाब है। स्टोरी नरेट करने का तरीका काफी यूनिक है। अगर कुछ हटकर पढ़ना चाहते हैं तो ये बुक जरूर पढ़े।

Home / Books / हाफ लाइफ: एम. एच. रहमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो