scriptBudaun News laborer killed the artisan gave casteist abuses | मजदूर ने हलवाई की ईंट से मार-मारकर कर दी हत्या, देता था जातिसूचक गालियां, ऐसे हुआ खुलासा | Patrika News

मजदूर ने हलवाई की ईंट से मार-मारकर कर दी हत्या, देता था जातिसूचक गालियां, ऐसे हुआ खुलासा

locationबदायूंPublished: May 12, 2023 09:12:51 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

Budaun News: बदायूं में मजदूर ने कारीगर की हत्या कर दी है। मजदूर ने आरोप लगया कि मृतक ने उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दी थी।

Budaun News:
Budaun News
Budaun News: यूपी के बदायूं में एक मजदूर ने कारीगर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई थी और उस सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कारीगर उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके गालियां देता था। इससे आहत आकर आरोपी मजदूर ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.