मजदूर ने हलवाई की ईंट से मार-मारकर कर दी हत्या, देता था जातिसूचक गालियां, ऐसे हुआ खुलासा
बदायूंPublished: May 12, 2023 09:12:51 pm
Budaun News: बदायूं में मजदूर ने कारीगर की हत्या कर दी है। मजदूर ने आरोप लगया कि मृतक ने उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गालियां दी थी।


Budaun News
Budaun News: यूपी के बदायूं में एक मजदूर ने कारीगर की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई थी और उस सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कारीगर उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके गालियां देता था। इससे आहत आकर आरोपी मजदूर ने उसे मौत के घाट उतार दिया।