scriptबदायूं पुलिस का कारनामा, वाहन चालकों पर रायफल तान की चेकिंग | Budaun police checked vehicles by showing arms | Patrika News
बदायूं

बदायूं पुलिस का कारनामा, वाहन चालकों पर रायफल तान की चेकिंग

एसएसपी ने कहा कि यह प्रकरण गंभीर है एसपी सिटी को इस मामले की जांच सौंपी गई है

बदायूंNov 03, 2019 / 11:24 am

jitendra verma

बदायूं पुलिस का कारनामा, वाहन चालकों पर रायफल तान की चेकिंग

बदायूं पुलिस का कारनामा, वाहन चालकों पर रायफल तान की चेकिंग

बदायूं। जिले की पुलिस एक बार फिर चर्चा में है कुछ दिन पहले बन्दूक की नोक पर वाहन चेकिंग करने का मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे कि अब मूसाझाग थाने की पुलिस ने चेकिंग के नाम पर बाइक सवारों पर रायफल तान वाहनों की चेकिंग की। पुलिस की इस हरकत से राहगीरों में दहशत का माहौल कायम हो गया।
इससे पहले वजीरगंज थाना क्षेत्र की बगरैन पुलिस चौकी पर ऐसी चेकिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी ने जिले की पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे और साधारण तरीके से संदिग्ध लोगों की चेकिंग को कहा था। एसएसपी का कहना है कि अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो वैरियर लगा कर उसे रोका जाए। एसएसपी ने कहा कि यह प्रकरण गंभीर है एसपी सिटी को इस मामले की जांच सौंपी गई है और जांच में दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो