scriptकोरोना कर्मवीर: यूपी 112 पर तैनात सिपाही ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान | Corona Karmaveer:constable saved the life of a woman by donating blood | Patrika News
बदायूं

कोरोना कर्मवीर: यूपी 112 पर तैनात सिपाही ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

लॉक डाउन ड्यूटी के दौरान पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही लोगों की मदद भी कर रही है।

बदायूंMay 21, 2020 / 11:53 am

jitendra verma

कोरोना कर्मवीर: यूपी 112 पर तैनात सिपाही ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

कोरोना कर्मवीर: यूपी 112 पर तैनात सिपाही ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

बदायूं। लॉक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों की बड़ी मददगार बनकर सामने आई है।लॉक डाउन ड्यूटी के दौरान पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के साथ ही लोगों की मदद भी कर रही है। जरूरतमन्द लोगों तक राशन, भोजन के पैकेट, दवा पहुंचाने के अलावा लॉक डाउन में फंसे हुए लोगों को भी पुलिस ने उनके घर तक भेजने का कार्य किया है। इसके साथ ही जरूरत के समय पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर मरीजों की भी जान बचाई है। ऐसा ही मामला सामने आया है बदायूं में जहां पर जब यूपी 112 की पीआरवी पर तैनात सिपाही ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई।
पीलीभीत फायर ब्रिगेड में तैनात कर्मचारी ने यूपी 112 फोन कर मदद मांगी थी। कॉलर ने फोन कर बताया कि उसकी पत्नी का इलाज बदायूं के अस्पताल में चल रहा है और उसे AB+ ग्रुप के रक्त की तुरन्त जरूरत है जिसके बाद पीआरवी 1318 पर तैनात सिपाही संतोष कुमार शर्मा ने रक्तदान कर महिला की जान बचाई।

Home / Budaun / कोरोना कर्मवीर: यूपी 112 पर तैनात सिपाही ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो