scriptअपने माता-पिता को कैसे प्रसन्न रखें? | Inspirational Motivational story how to Respect mother father news | Patrika News
बदायूं

अपने माता-पिता को कैसे प्रसन्न रखें?

यहां हम बता रहे हैं माता-पिता को खुश रखने के साधारण से 38 उपाय। खास बात यह है कि इन उपायों में जेब से एक पाई भी खर्च नहीं होगी।

बदायूंNov 15, 2018 / 06:39 am

अभिषेक सक्सेना

devki nandan

devki nandan

माता – पिता इस दुनिया में सबसे बड़ा खज़ाना हैं। सही बात तो यह है कि माता-पिता भगवान के रूप में हैं। माता-पिता के कर्ज को कोई चुका नहीं सकता है। सबसे पहले गुरु माता-पिता ही हैं। हमारा दायित्व है कि माता-पिता को खुश रखा जाए। कोई यह सोचता है कि माता-पिता को सिर्फ ऐश्वर्य की सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रसन्न ऱखा जा सकता है, तो यह भूल है। प्रत्येक माता-पिता की संतान से कुछ अपेक्षाएं होती हैं। यहां हम बता रहे हैं माता-पिता को खुश रखने के साधारण से 38 उपाय। खास बात यह है कि इन उपायों में जेब से एक पाई भी खर्च नहीं होगी।
1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो
2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो
3. उनकी राय स्वीकारें
4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों
5. उन्हें सम्मान के साथ देखें
6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें
7. उनको अच्छा समाचार जरूर बताएँ
8. उनके साथ बुरा समाचार साझा करने से बचें
9. उनके दोस्तों और प्रियजनों से अच्छी तरह से बोलें
10. उनके द्वारा किये गए अच्छे काम सदैव याद रखें
11. वे यदि एक ही कहानी दोहरायें तो भी ऐसे सुनें जैसे पहली बार सुन रहे हो
12. अतीत की दर्दनाक यादों को मत दोहरायें
13. उनकी उपस्थिति में कानाफ़ूसी न करें
14. उनके साथ तमीज़ से बैठें
15. उनके विचारों को न तो घटिया बतायें न ही उनकी आलोचना करें
16. उनकी बात काटने से बचें
17. उनकी उम्र का सम्मान करें
18. उनके आसपास उनके पौत्र-पौत्रियों को अनुशासित करने अथवा मारने से बचें
19. उनकी सलाह और निर्देश स्वीकारें
20. उनका नेतृत्व स्वीकार करें
21. उनके साथ ऊँची आवाज़ में बात न करें
22. उनके आगे अथवा सामने से न चलें
23. उनसे पहले खाने से बचें
24. उन्हें घूरें नहीं
25. उन्हें तब भी गौरवान्वित प्रतीत करायें जब कि वे अपने को इसके लायक न समझें
26. उनके सामने अपने पैर करके या उनकी ओर अपनी पीठ कर के बैठने से बचें
27. न तो उनकी बुराई करें और न ही किसी अन्य द्वारा की गई उनकी बुराई का वर्णन करें
28. उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें
29. उनकी उपस्थिति में ऊबने या अपनी थकान का प्रदर्शन न करें
30. उनकी गलतियों अथवा अनभिज्ञता पर हँसने से बचें
31. कहने से पहले उनके काम करें
32. नियमित रूप से उनके पास जायें
33. उनके साथ वार्तालाप में अपने शब्दों को ध्यान से चुनें
34. उन्हें उसी सम्बोधन से सम्मानित करें जो वे पसन्द करते हैं
35. अपने किसी भी विषय की अपेक्षा उन्हें प्राथमिकता दें
36. घर से बाहर जाते समय माता-पिता को प्रणाम करके जाएं

38. प्रातःकाल उठकर माता-पिता के चरणस्पर्श करें
प्रस्तुतिः रक्षिता सिंह

Home / Budaun / अपने माता-पिता को कैसे प्रसन्न रखें?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो