Sawan Kanwar Yatra 2018 : बरेली-बदायूं हाईवे पर कांवड़ियों का उत्पात, ट्रक और बस में लगाई आग, देखें वीडियो
बदायूंPublished: Aug 10, 2018 01:33:19 pm
Sawan Kanwar Yatra 2018 : पुलिस और प्रशासन की लापरवाही इस बात से दिख रही है कि आखिर भारी वाहनों को क्यों निकलने दिया गया, जबकि कांवड़ियों की भीड़ चल रही है।


fire in truck
बदायूं। डीसीएम की चपेट में आने से दो दर्जन कांवड़िया घायल हो गए। इसके बाद कांवड़ियों ने जमकर उत्पात किया। गुस्साए कांबड़ियों ने गद्दों से भरी एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया। आधा दर्जन से ज्यादा ट्रक और एक रोडवेज बस में तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक (नगर) कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक दर्जन कांवड़ियों को बदायूं जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कुछ को बरेली रेफ़र किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने बरेली-बदायूं हाईवे पर पूरी तरह बंद कर दिया। यह घटना बिनावर थाना क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे के घटपुरी की है।