scriptयूपी की इस सीट पर मतदान शुरू, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, मतदाताओं को नए निर्देश जारी | Lok sabha election 2019 Third phase election updates in budaun | Patrika News
बदायूं

यूपी की इस सीट पर मतदान शुरू, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, मतदाताओं को नए निर्देश जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मतदाताओं को सामान्य निर्देश जारी किए हैं।

बदायूंApr 23, 2019 / 06:56 am

अमित शर्मा

budaun candidates

budaun candidates

आगरा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। सभी राजनीतिक दलों और पुलिस-प्रशासन ने मतदान की तैयारी है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बदायूं लोकसभा सीट पर 1,769,145 हैं। पुरुष मतदाताओं की संख्या 978,040 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 791,044 है। चुनाव के लिए 2557 बूथ बनाए गए हैं। बदायूं लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं- गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सीऔर बदायूं। फिलहाल त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने मतदाताओं को सामान्य निर्देश जारी किए हैं-

1-सभी मतदाता अपने मताधिकार अवश्य प्रयोग करें। मतदान करके इस महा त्योहार में सहभागी बने ।
2- जो मतदाता वृद्ध एवं अशक्त है, वह अपनी वाहनों से मतदान केंद्र के 200 मीटर तक आ सकते हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग करके वाहन से अपने घर जा सकते हैं ।
3-जो लोग पैदल चल चलकर अपने बूथ पर आ सकते हैं, वे वाहन का उपयोग न करें। अन्य सभी के लिए वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बाजार, कारखाने विद्यालय, दुकानें सभी बंद रहेंगे।
4- मतदान करने के बाद मतदान केंद्र पर न रुकें, सीधे अपने घर जाएं, भीड़ का हिस्सा न बनें, शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने में अपनी भूमिका अदा करें।
5- मतदाता अपने साथ मतदाता पर्ची और मतदाता पहचान पत्र लेकर अवश्य जाएं। यदि मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य विकल्प का कोई पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है। यदि कोई भी पहचान पत्र नहीं होगा तो मतदाता मतदान नहीं कर सकता है।
6-अगर मतदाता पर्ची नहीं है, तब भी वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।
7-हर बूथ पर क्षेत्र की booth level officer (बीएलओ) तैनात किये गये हैं, जिनके पास मतदाता सूची है, जिसमें वह देख सकते हैं कि मतदाता का नाम किस बूथ व नंबर पर है। उसके आधार पर वह अपने बूथ पर जाकर मतदान अधिकारी प्रथम को बता सकते हैं। सभी मतदान पार्टियों को बता दिया गया है कि जिनके पास मतदाता पर्ची नहीं है, उनको किसी दशा में वापस नहीं किया जाएगा। यदि उनका नाम सूची में है और वह पहचान पत्र लेकर आए हैं तो मतदान अवश्य करें।
8-मतदान वही व्यक्ति कर सकता है जिसका नाम मतदाता सूची में हो और पहचान पत्र लेकर आया हो।
९-जनपद में धारा 144 लागू है। अतः 5 या 5 से अधिक लोग कहीं इकट्ठा ना हों।
23-बदायूं: प्रत्याशी

धर्मेन्द्र यादव, सपा (गठबंधन), शिक्षा- परास्नातक

सलीम इकबाल शेरवानी, कांग्रेस, शिक्षा- स्नातक

डॉ. संघमित्रा मौर्या, भाजपा , शिक्षा- एमबीबीएस

कैलाश कुमार मिश्रा, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक

महेश श्रीवास्तव, कल्याणकारी जनतांत्रिक पार्टी
अतुल कुमार, निर्दलीय

कृपाशंकर शाक्य, निर्दलीय

स्वामी पगलानंद, निर्दलीय

हरी सिंह, निर्दलीय

Home / Budaun / यूपी की इस सीट पर मतदान शुरू, त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, मतदाताओं को नए निर्देश जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो