scriptछोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, MSME को 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज पर छूट | MSME exempts 2 percentage interest on loans up to Rs 1 crore | Patrika News
उद्योग जगत

छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, MSME को 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज पर छूट

अंतरिम बजट में एमएसएमर्इ को 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने की घोषणा की है।

Feb 01, 2019 / 02:07 pm

Saurabh Sharma

MSME

छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, MSME को 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज पर छूट

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु, छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमईज) को बड़ी राहत दी गर्इ है। माना जा रहा था कि छोटे उद्योगों को बड़ी राहत मिल सकती है। एेसा हुआ भी है। इस बार पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में एमएसएमर्इ को 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज छूट देने की घोषणा की है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस बार बजट में एमएसएमर्इ को राहत देते हुए आैर क्या-क्या कहा…

देश के करोड़ों लोगों को देनी है नौकरियां
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त वर्ष 2019-10 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, “सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाएं हैं देश में करोड़ों लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं। हमने हाल में 1 करोड़ रुपए का कर्ज महज 59 मिनट में हासिल करने की सुविधा का ऐलान किया है।”

यह मिली राहत
उन्होंने कहा, “सभी एमएसएमई इकाईयां जो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत पंजीकृत होगी, उन्हें अब 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।” गोयल ने कहा कि सरकार ने सरकारी खरीद में एमएसएमई की हिस्सेदारी को सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के माध्यम से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है, जिसमें महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे एमएसएमई का 3 फीसदी शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी तक जीईएम ने 17,500 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन पंजीकृत किया है जिससे 25-28 फीसदी की बचत हुई है।

Home / Business / Industry / छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, MSME को 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज पर छूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो