scriptBreaking News: संगम एक्‍सप्रेस के नीचे फंसी बाइक 700 मीटर तक घिसटती गई, युवक काे नहीं हुआ कुछ- देखें वीडियो | Bike Stuck In Sangam Express 14163 in Bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

Breaking News: संगम एक्‍सप्रेस के नीचे फंसी बाइक 700 मीटर तक घिसटती गई, युवक काे नहीं हुआ कुछ- देखें वीडियो

इलाहाबाद से सहारनपुर जा रही Sangam Express (14163) के इंजन में फंसी बाइक
शनिवार सुबह करीब 8 बजे बुलंदशहर के गांव ताजपुर के पास हुआ हादसा
रेलवे पुलिस ने गांव वालों की मदद से निकाली बाइक

बुलंदशहरJul 06, 2019 / 11:27 am

sharad asthana

Sangam Express (14163)

Breaking News: संगम एक्‍सप्रेस के नीचे फंसी बाइक 700 मीटर तक घिसटती गई, युवक काे नहीं हुआ कुछ- देखें वीडियो

बुलंदशहर। जनपद में शनिवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बुलंदशहर के एक गांव में जब बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तो अचानक इलाहाबाद से सहारनपुर जा रही sangam express (14163) आ गई। इसके बाद जो भी हुआ, उस पर लोगों को काफी हैरानी हुई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
तीन घंटे लेट पहुंची

मामला शनिवार सुबह करीब 8 बजे का है। इलाहाबाद से सहारनपुर जाने वाली संगम एक्सप्रेस (14163) सुबह 5 बजे बुलंदशहर पहुंचती है। श‍निवार को यह करीब 3 घंटे लेट रही। ताजपुर गांव के पास सुबह करीब 8 बजे एक बाइक सवार रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दाैरान अचानक उसे संगम एक्सप्रेस आती हुई दिखाई दी। इसके बाद व‍ह बाइक को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भाग गया। बाइक संगम एक्‍सप्रेस के इंजन के नीचे फंस गई। इससे करीब 700 मीटर दूर तक बाइक घिसटती चली गई।
यह भी पढ़ें

VIDEO: स्विमिंग पूल में महिलाओं के नहाने को लेकर देवबंदी आलिम ने दिया बयान

गनीमत रही कि बाइक की टंकी में नहीं लगी आग

ट्रेन रुकने पर जब यात्रियों ने नीचे उतरकर देखा तो उनके होश उड़ गए। गनीमत रही कि बाइक की पेट्रोल टंकी में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। इतनी देर में वहां ग्रामीण भी जमा हाे गए। रेलवे ट्रैक मैन निखिल सिंह का कहना है क‍ि सुबह ट्रेन में बाइक फंसने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर गया। वहां पर रेलवे पुलिस ने गांव वालों की मदद से बाइक निकाल ली थी। इस वजह से ट्रेन करीब आधे घंटे बाद वहां से रवाना की गई। हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें

भाई-बहन खुलेआम कर रहे थे ऐसा काम, वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सस्पेंड, देखें वीडियो

यह है वजह

वहीं, ताजपुर गांव के रहने वाले संदीप ने कहा कि बारिश की वजह से अंडरपास में पानी भर गया था। वहां से निकलने में काफी दिक्‍कत आती है। इस वजह से युवक रेलवे ट्रैक के ऊपर से बाइक निकाल रहा था। एकदम से ट्रेन आने की वजह से वह बाइक ट्रैक पर छोड़कर भाग गया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Bulandshahr / Breaking News: संगम एक्‍सप्रेस के नीचे फंसी बाइक 700 मीटर तक घिसटती गई, युवक काे नहीं हुआ कुछ- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो