scriptLok sabha Result Live 2019: इस भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही बनवानी शुरू कर दी थी मिठाई, अब ऐसा आ रहा रुझान | bulandshahr loksabha election result live 2019 | Patrika News
बुलंदशहर

Lok sabha Result Live 2019: इस भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही बनवानी शुरू कर दी थी मिठाई, अब ऐसा आ रहा रुझान

भाजपा प्रत्याशी इतनी वाेटाें से चल रहे आगे
दाे दिन पहले ही घर पर मिठाई बनाने बैठ गये थे हलवाई

बुलंदशहरMay 23, 2019 / 10:10 am

Nitin Sharma

news

Lok sabha Result Live 2019: इस भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही बनवानी शुरू कर दी थी मिठाई, अब ऐसा आ रहा रुझान

बुलंदशहर । लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना बुलंदशहर लोकसभा की नई मंडी चौकी क्षेत्र स्थित अनाजमंडी में शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह 18 करीब हजार वोटों से आगे चल रहे है। जबक‍ि 8 हजार वोटों के साथ गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी बंसी पहाडिय़ां चल रहे हैं।
बुलंदशहर लोकसभा सीट पर रुझान और अंतिम परिणाम देखने के लिए खबर पर बने रहें और पेज को रिफ्रेश करते रहें

Live Update

पहले राउंड में

यह है समीकरण

आपको बता दें क‍ि बुलंदशहर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान हुआ था। यहां भाजपा के डॉ. भोला सिंह, गठबंधन की ओर से बसपा के योगेश वर्मा और कांग्रेस से बंसी पहाडिय़ां का मुख्‍य मुकाबला माना जा रहा है। इस सीट पर कुल 17 लाख से अधिक वोटर हैं। इनमें 9 लाख से अधिक पुरुष और करीब 8 लाख महिला वोटर हैं। इस जिले में करीब 77 फीसदी हिंदू जनसंख्या और 22 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या हैं। इसके साथ ही इस बार 60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
2014 में हुए लोकसभा चुनाव के अनुसार

2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का जादू चला था। इनमें बुलंदशहर की लोकसभा सीट भी शामिल थी। जिस पर भाजपा के भोला सिंह ने भारी मतों से जीत हासिल की थी। 2014 के चुनाव में करीब दस लाख वोट पड़े थे। इनमें भोला सिंह को करीब 60 फीसदी वोट मिले थे। जबकि उनके सामने खड़े बसपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार जाटव को मात्र 1 लाख 82 हजार वोट मिल पाए थे। 2014 के चुनाव में यहां सिर्फ 58 फीसदी मतदान हुआ था। जो इस बार बढ़कर 60 प्रतिशत हो गया।

Home / Bulandshahr / Lok sabha Result Live 2019: इस भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही बनवानी शुरू कर दी थी मिठाई, अब ऐसा आ रहा रुझान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो