scriptबुलंदशहर हिंसा : गुपचुप तरीके से मुख्य आरोपी योगेश राज जेल से हुआ रिहा, इतनी पुलिस फोर्स रही तैनात | Bulandshahr violence accused Yogesh Raj secretly released from jail | Patrika News
बुलंदशहर

बुलंदशहर हिंसा : गुपचुप तरीके से मुख्य आरोपी योगेश राज जेल से हुआ रिहा, इतनी पुलिस फोर्स रही तैनात

Highlights
– Bulandshahr जिला कारागर से रिहा हुआ स्याना हिंसा का आरोपी योगेश राज
– रिहाई के समय मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स रही तैनात
– जेल से रिहा होते ही विहिप (VHP) के कार्यालय पहुंचा योगेश राज

बुलंदशहरOct 04, 2019 / 10:24 am

lokesh verma

बुलंदशहर. 3 दिसंबर 2018 को स्याना हिंसा (bulandshahr violence) के मुख्‍य आरोपी योगेश राज (Yogesh Raj) को जिला कारागार से शुक्रवार को रिहा कर दिया गया है। बता दें कि सप्ताहभर पहले योगेश राज को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से जमानत मिल गई थी, जिसके बाद आज सुबह करीब 8 बजे उसे गुपचुप तरीके से रिहा कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर पुलिस के आलाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।
यह भी पढ़ें

‘दिवाली के पटाखे’, ‘कश्मीरी सेबों की दिल्ली में सप्लाई’ जानें और किस कोडवर्ड के साथ Delhi-NCR में दाखिल हुए एक दर्जन आतंकी

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना में 3 सितंबर 2019 को स्याना हिंसा हुई थी, जिसमें आगजनी, बवाल और पथराव हुआ था। इस बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एक सुमित नामक युवक की जान चली गई थी। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया गया था, जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज सुबह जिला जेल से गुपचुप तरीके से रिहा कर दिया गया है।
बता दें कि 27 नामजद के अलावा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया था, जिसमें से पुलिस 40 लोगों को जेल भेज चुकी है। इस मामले में राज्य द्रोह 124ए धारा भी लगी थी। इस मामले में अब तक शिखर अग्रवाल समेत बड़े लोगों की पहले ही जमानत मिल गई थी। इसमें पहले नंबर के आरोपी बनाए गए बजरंग दल जिला संयोजक योगेश राज को सप्ताहभर पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद आज यानी शुक्रवार सुबह जिला जेल से योगेश राज को गुपचुप तरीके से रिहा कर दिया गया।
बता दें कि बुलंदशहर में धारा 144 लगी हुई है। इस कारण जिला कारागार पर भारी पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी भी योगेश राज की रिहाई के समय मौजूद रहे। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि योगेश राज रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद योगेश राज कार्यालय आए थे। इसके बाद वह अपनी रिश्तेदारी में चले गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो