scriptभैंस के आगे बीन बजाने का दिखा नायाब नजारा | Businessman protest with buffalo in bulandshahar | Patrika News
बुलंदशहर

भैंस के आगे बीन बजाने का दिखा नायाब नजारा

सड़क की खुदाई के बाद नहीं किया जा रहा काम
अफसरों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
नवरात्रि के मेले में परेशानी होने की है आशंका

बुलंदशहरSep 23, 2019 / 07:05 pm

Iftekhar

buffelo.png

बुलंदशहर. सीवर लाइन के लिए सड़कों की खुदाई से परेशान व्यापारियों ने अपनी सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर भेंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल और अष्ट दुर्गे भवानी कमेटी के अध्यक्ष देवकीनंदन अग्रवाल के नेतृत्व में सीवर लाइन के चलते शहरभर में खुदी हुई सड़कों को लेकर प्रदर्शन किया। बुलंदशहर के साठा देवी मंदिर पर व्यापारियों और अष्ट दुर्गे भवानी कमेटी ने शहरभर में सीवर कार्य के चलते जगह-जगह गड्ढे खुदने के बाद सड़क न बनाने को लेकर भैंस के आगे बीन बजाई और जिला प्रशासन हाय-हाय, जल निगम मुर्दाबाद के नारे लगाए। व्यापारी और कमेटी के लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द अधूरी सड़कें बनाई जाएं, क्योंकि आने वाले नवरात्रि मेलों में काली स्वरूप बने व मेला देखने आए लोगों को भी खासी दिक्कतें सामने आएंगी। कई बार जिला अधिकारी के माध्यम से भी कई बार ज्ञापन व्यापारियों द्वारा दिया जा चुका है, लेकिन समस्याएं जस की तस है।

यह भी पढ़ें

‘पाकिस्तानी शेखचिल्ली’ पहुंचा खेकड़ा, हिंद-पाक को लेकर जब लगाया चौंकाने वाला नारा तो घरों से निकल पड़े लोग



वह इस मामले में मेला कमेटी के अध्यक्ष देवकीनंदन अग्रवाल ने बताया कि बुलंदशहर में जो काम चल रहा है। उसके लिए सड़क खोद डाली गई है। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि नवरात्रों में होने वाले मेले को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए मैं कई बार अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया। मगर न तो जल विभाग के अधिकारी और न ही सिविल लाइन के कोई अधिकारी सुनने के लिए तैयार है, जिससे परेशान होकर लोग ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो