बुलंदशहर

साॅफ्टवेयर इंजीनियर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कैंडल जलाकर मांगा न्याय, देखें Video

Highlights- शहीद स्तंभ पार्क में कैंडल मार्च के जरिये गौरव शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि – चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर साॅफ्टवेयर इंजीनियर की मौत को लेकर लोगों में असंतोष- परिजन बोले- पुलिस नहीं बता रही ड्यूटी कौन तैनात था

बुलंदशहरSep 14, 2019 / 05:20 pm

lokesh verma

बुलंदशहर. नोएडा में चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकने पर हुई साॅफ्टवेयर इंजीनियर गौरव शर्मा की मौत को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है। बुलंदशहर में उद्योग व्यापार मंडल व परिजनों ने काला आम चौराहे पर स्थित शहीद स्तंभ पार्क में कैंडल मार्च के जरिये गौरव शर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गौरव शर्मा की मौत के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। वहीं परिजनों ने पुलिस पर अभद्रता करने के आरोप लगाए।
बुलंदशहर के काला आम चौराहे स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार देर शाम सैकड़ों लोगों ने पुलिस चेकिंग के दौरान हार्ट अटैक की वजह से जान गंवाने वाले गौरव शर्मा को श्रदांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान गौरव शर्मा के परिजनों ने कहा कि वे पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते हैं, लेकिन पुलिस अभी तक ये नहीं बता सकी है कि आखिर वहां ड्यूटी पर कौन तैनात था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.