बुलंदशहर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ यूपी में फूटा गुस्सा तो दिखा ऐसा नजारा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठन
बंगाल में संघ के कार्यकर्ता की हत्या पर जताया विरोध
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हटाने की उठी मांग

बुलंदशहरOct 15, 2019 / 09:16 pm

Iftekhar

 

बुलंदशहर. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन लोगों की हत्या और गौ रक्षकों पर हो रहे हमले को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। यूपी के बुलंदशहर में शिवसेना और बजरंग दल अलग-अलग बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। वहीं, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुर्जा में मौन जुलूस निकाला। हिंदूवादी संगठनों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: डीएम ने जब मौके पर ही लोगों की समस्या का कर दिया हल तो लोगों ने कही ऐसी बात

बुलंदशहर के प्रमुख काला आम चौराहे पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। बुलंदशहर के शिव सैनिक, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तीन हिंदुओं की नृशंस हत्या को लेकर आक्रोश जताया । शिवसैनिकों की माने तो पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का अस्तित्व खतरे में है और वहां की सरकार को बर्खास्त करने की प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की है ।
इसी तरह मंगलवार को खुर्जा में भी बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए मौन जुलूस निकाला।

Hindi News / Bulandshahr / पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ यूपी में फूटा गुस्सा तो दिखा ऐसा नजारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.