बुलंदशहर

चोरी के वाहनों को ऐसे ठिकाने लगा देता था यह गिरोह, पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियों

मुख्य बातें

दिल्ली-एनसीआर ही इन राज्यों में भी देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बुलंदशहरAug 23, 2019 / 03:08 pm

Nitin Sharma

बुलंदशहर। बुलंदशहर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोटरसाइकिल बरामद की है।

इन देशों में तीन गुणा सैलरी पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर की करोड़ों की ठगी, अब कर रहे ये काम

वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़े गये आरोपी

बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के बाईपास चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान दो
संदिग्ध बाइक सवारों को रोका गया। मगर वह पुलिस को देख कर नहीं रुके और वहां से भाग लिये। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की और उनको पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों शातिर बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। यह दिल्ली एनसीआर, यूपी व उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से बाइक चोरी करते थे। और इसके बाद इन्हें काम दामों में बेच देते थे। वहीं कुछ बाइक को कटवा दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 बाइक बारमद की है। पुलिस आरोपियों के गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.