scriptVIDEO: रिटायर होने से पहले नौकरी और पैसा हड़पने के लिए पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, बेटे के साथ मिलकर पति के किए छोटे-छोटे टुकड़े | Wife killed her husband along with son, to grab job and money | Patrika News
बुलंदशहर

VIDEO: रिटायर होने से पहले नौकरी और पैसा हड़पने के लिए पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, बेटे के साथ मिलकर पति के किए छोटे-छोटे टुकड़े

Highlights

पति पर पत्नी ने किया धारदार हथियार से वार
बेटे के साथ मिलकर शव के किए छोटे-छोटे टुकड़े
पुलिस ने मामले में पत्नी और बेटे को किया गिरफ्तार

बुलंदशहरSep 18, 2019 / 12:18 pm

Ashutosh Pathak

screenshot_from_2019-09-18_12-04-22.jpeg
बुलंदशहर। हाल ही में बुलंदशहर में एक इंटर कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की हत्या हो गई थी। जिसका शव कई टुकड़ों में गांव के बाहर मिला था। लेकिन अब पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने बताया कि पत्नी और बेटे ने ही बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े गांव के फेंक दिए।
बुलन्दशहर के थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदानगर निवासी स्कूल चपरासी तेजराम के कई टुकडों में कूड़े के ढेर में पड़े मिले शव की गुत्थी को सुलझा कर उसकी पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मृतक की नौकरी व पेंशन की धन राशि को दोनों हड़पना चाहते थे। साथ ही मृतक के अवैध सम्बंध थे जिसके कारण पत्नी ही अपने पति से खफा थी।
आरोपी पत्नी मेमवती ने पूछताछ में बताया कि शनिवार सुबह तेजपाल अपने घर में जमीन पर बैठकर बीड़ी पी रहा था। तभी मेमवती ने बलकटी से उसकी गर्दन पर वार किया। प्तनी ने एक के बाद एक कई वार किए। इसके बाद मां-बेटे ने मिलकर शव के टुकड़े किए। गठरी में शव के टुकड़े लेकर जंगल में दबा दिया।
पुलिस का कहना है कि मृतक तेजराम आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय ग्राम सिंह बहुपुर मे चपरासी के पद पर तैनात था। वह जनवरी 2020 में सेवानिवृत्त होने वाला था। इसलिए मृतक आश्रित मे नौकरी पाने एवं पेन्शन का पैसा हड़पने के उद्देश्य से मृतक की पत्नी मैमवती व लड़के कपिल ने तेजराम को बलकटी व दांव से कई टुकड़ों में काटकर उसके शव को गांव के बाहर कूडे के ढेर में दबा दिया था। पुलिस ने पूछताछ के दौरान कत्ल का हथियार भी बरामद करने का दावा किया है।

Home / Bulandshahr / VIDEO: रिटायर होने से पहले नौकरी और पैसा हड़पने के लिए पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, बेटे के साथ मिलकर पति के किए छोटे-छोटे टुकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो