scriptअंडरपास में भरा पानी, किसानों को झेलनी पड़ रही परेशानी | andarapaas mein bhara paanee, kisaanon ko jhelanee pad rahee pareshaan | Patrika News
बूंदी

अंडरपास में भरा पानी, किसानों को झेलनी पड़ रही परेशानी

कोटा-चित्तौड़ रेलवे लाइन पर रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से किसानों को खेतों में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार रेलवे गेट संख्या 39 बन्द करने के बाद इटोड़ा गांव से रेलवे लाइन से दूसरी तरफ जाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अंडरपास का निर्माण करवाया था।

बूंदीJul 07, 2019 / 09:04 pm

पंकज जोशी

andarapaas mein bhara paanee, kisaanon ko jhelanee pad rahee pareshaan

अंडरपास में भरा पानी, किसानों को झेलनी पड़ रही परेशानी

रामगंजबालाजी. कोटा-चित्तौड़ रेलवे लाइन पर रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से किसानों को खेतों में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार रेलवे गेट संख्या 39 बन्द करने के बाद इटोड़ा गांव से रेलवे लाइन से दूसरी तरफ जाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अंडरपास का निर्माण करवाया था। लेकिन निर्माण कार्य मे रही खामियां किसानों के लिए जी का जंजाल बन गयी। यहां बरसात होते ही रेलवे लाइन से दूसरी छोर के किसानों की 200 बीघा से अधिक भूमि में जाने आने का रास्ता बंद हो जाता है। पिछले चार पांच बरसों से लगातार अंडरपास में पानी भरने की समस्या अब तक जारी है। किसानों दयाराम गुर्जर, शिवराज सिंह, बद्रीलाल मेघवाल, हेमराज गुर्जर, उदालाल मीणा ने बताया कि कई बार रेलवे प्रशासन को अंडरपास की पानी निकासी के लिए कहा गया। लेकिन सुनवाई नहीं होने से किसानों को मजबूरन पानी मे होकर ट्रैक्टर निकालने पड़ रहे हैं। किसानों ने चेतावनी दी है यदि इस वर्ष बरसात के सीजन में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी।

Home / Bundi / अंडरपास में भरा पानी, किसानों को झेलनी पड़ रही परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो