scriptराष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा : कोटा को हेरिटेज लुक देने पर अरबों का बजट, बूंदी की ओर नहीं ध्यान | BJP leader Mamta Sharma | Patrika News
बूंदी

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा : कोटा को हेरिटेज लुक देने पर अरबों का बजट, बूंदी की ओर नहीं ध्यान

भाजपा पार्षद व कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बूंदीOct 30, 2021 / 02:15 pm

Nagesh Sharma

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा : कोटा को हेरिटेज लुक देने पर अरबों का बजट, बूंदी की ओर नहीं ध्यान

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा : कोटा को हेरिटेज लुक देने पर अरबों का बजट, बूंदी की ओर नहीं ध्यान

बूंदी. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रही ममता शर्मा ने बूंदी भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में बूंदी शहर की सुंदरता व विरासत के संरक्षण को लेकर चर्चा की गई।

शर्मा ने कहा कि कोटा को हेरिटेज लुक देने के लिए अरबों रुपये का बजट जारी हो चुका, लेकिन पड़ौसी जिले बूंदी की ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा। जबकि सरकार रियासतकालीन संपत्तियों का रख-रखाव कर कार्याकल्प करवाएं तो यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आने लगेंगे। उन्होंने शहर के मेंढक दरवाजा, भैरव दरवाजा, तिलक चौक गेट, कोतवाली दरवाजा, मीरा गेट दरवाजा एवं बुर्जों को अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्यीकरण करवाने की बात कही। शर्मा ने परकोटे के भीतर व ऐतिहासिक दरवाजों पर बढ़ रहे अतिक्रमण पर आक्रोश व्यक्त किया।
उन्होंने जिला प्रशासन से ऐतिहासिक दरवाजों को अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्यीकरण के कार्य कराने की मांग रखी। शर्मा ने जिला कलक्टर को ऐतिहासिक धरोहरों, कुंड, बावड़ी आदि का निरीक्षण कर राज्य सरकार से जीर्णोद्धार के लिए बजट पारित कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि इस शहर की सूरत को संवारा जाना चाहिए।

Home / Bundi / राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा : कोटा को हेरिटेज लुक देने पर अरबों का बजट, बूंदी की ओर नहीं ध्यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो