scriptबूंदी खूबसूरत है, सब मिलकर और सुंदर बनाएंगे | Bundi is beautiful, together we will make it more beautiful | Patrika News
बूंदी

बूंदी खूबसूरत है, सब मिलकर और सुंदर बनाएंगे

जिला कलक्टर का आह्वान, बूंदी के 780वें स्थापना दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

बूंदीJun 24, 2021 / 10:16 pm

Abhishek ojha

बूंदी खूबसूरत है, सब मिलकर और सुंदर बनाएंगे

बूंदी खूबसूरत है, सब मिलकर और सुंदर बनाएंगे

बूंदी. बूंदी के 780वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को शहर में विविध आयोजन हुए।
भारतीय सांस्कृतिक निधि की ओर से हुई गोष्ठी में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि बूंदी खूबसूरत शहर है जो मनमोहक होने के साथ लोगों को आकर्षित करता है। बूंदी बहुत पुराना शहर है जो अपनी विशेष स्थापत्य कला, चित्रकला एवं सुंदरता को आज भी कायम किए हुए है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ अच्छा रहा तो इस वर्ष बूंदी उत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
इंटेक सचिव राजकुमार दाधीच ने बूंदी के विकास की कहानी बताते हुए परिचय कराया। संयोजक विजय राज सिंह मालकपुरा ने धन्यवाद ज्ञापित दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान, पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी, सहायक निदेशक जनसंपर्क रचना शर्मा, खेल अधिकारी वाई.बी. सिंह , अशोक तलवास, राजेंद्र भारद्वाज, मनमोहन अजमेरा आदि मौजूद थे। सभी ने खेल संकुल परिसर में पौधारोपण किया। बाद में पर्यटन कार्यालय के सामने भी पौधारोपण किया गया।
शहनाई वादन के साथ हुआ आगाज
बूंदी स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह नागर-सागर कुंड पर शहनाई वादन के साथ हुई। गढ़ गणेश पर गढ़ गणेश के पुजारी विश्वनाथ भारद्वाज ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवाई गई। उपखंड अधिकारी कैलाश गुर्जर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने पहुंचकर आरती उतारी। इस अवसर पर इंटेक संयोजक विजयराज सिंह, इंटेक सचिव राजकुमार दाधीच, सदस्य नंद प्रकाश शर्मा, ऋतुराज दाधीच, स्काउट के सीओ गिरिराज गर्ग, एडीइओ ओम गोस्वामी, गोपाल दाधीच, बलवंत भड़क्तिया, पार्षद मनीष सिसोदिया, लोकेश दाधीच, सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, अशोक जैन, केसी वर्मा, राजेश शेरगढिय़ा, पुरुषोत्तम शर्मा, तारागढ़ के मैनेजर जेपी शर्मा, पीयूष पाचक, आयुष मेहता, नारायण मंडोवरा आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो