scriptचम्बल की बायीं मुख्य नहर शुरू हुआ जल प्रवाह | Bundi News, Bundi Rajasthan,Chambal,Left main canal,water flow | Patrika News
बूंदी

चम्बल की बायीं मुख्य नहर शुरू हुआ जल प्रवाह

बूंदी.रामगंजबालाजी. बायीं मुख्य नहर में सोमवार को जल प्रवाह शुरू हो गया। सबसे पहले बूंदी ब्रांच केनाल में पानी छोड़ा गया।

बूंदीOct 30, 2019 / 12:02 pm

पंकज जोशी

चम्बल की बायीं मुख्य नहर शुरू हुआ जल प्रवाह

चम्बल की बायीं मुख्य नहर शुरू हुआ जल प्रवाह

चेन संख्या 1244 से आगे बढ़ा पानी
पहले बूंदी ब्रांच केनाल के किसानों को मिला पानी
बूंदी.रामगंजबालाजी. बायीं मुख्य नहर में सोमवार को जल प्रवाह शुरू हो गया। सबसे पहले बूंदी ब्रांच केनाल में पानी छोड़ा गया। जल प्रवाह शुरू करने के बाद दूसरे दिन मंगलवार रात तक केनाल में पानी चेनसंख्या 1244 तक पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार चम्बल से नहर में 100 क्यूसेक पानी बूंदी ब्रांच केनाल में छोड़ा गया। सीएडी के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र व्यास ने जल प्रवाह से पहले पूजा-अर्चना की ताकि नहरें बिना कोई बाधा आए चले। केनाल के टेल क्षेत्र की अजेता व खटकड़ वितरिका में सबसे पहले पानी पहुंचाया जाएगा। केनाल में 100 क्यूसेक पानी के गेज को आवश्यकता के अनुसार अब धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।
केपाटन व कापरेन ब्रांच में दो दिन बाद छोड़ेंगे पानी
बायीं मुख्य नहर की केशवरायपाटन व कापरेन ब्रांच में दो दिन बाद जल प्रवाह शुरू किया जाएगा। इन केनाल के किसानों को अभी पानी की जरूरत देर से पड़ेगी।

Home / Bundi / चम्बल की बायीं मुख्य नहर शुरू हुआ जल प्रवाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो