scriptमुख्य केनाल की टेल पर बनी माइनरों की जल संसाधन विभाग ने अब ली सुध | Bundi News, Bundi Rajasthan,Main canal,Tail,Minors,Department of Water | Patrika News
बूंदी

मुख्य केनाल की टेल पर बनी माइनरों की जल संसाधन विभाग ने अब ली सुध

गोठड़ा बांध की मुख्य केनाल की टेल पर बनी माइनरों की जल संसाधन विभाग ने अब सुध ली।

बूंदीNov 21, 2019 / 07:17 pm

पंकज जोशी

मुख्य केनाल की टेल पर बनी माइनरों की जल संसाधन विभाग ने अब ली सुध

मुख्य केनाल की टेल पर बनी माइनरों की जल संसाधन विभाग ने अब ली सुध

भण्डेडा. गोठड़ा बांध की मुख्य केनाल की टेल पर बनी माइनरों की जल संसाधन विभाग ने अब सुध ली। बुधवार रात से जेसीबी की सहायता से माइनरों में जमा गंदगी को हटाने का कार्य शुरू किया गया। इन दिनों किसान खेतों में रबी फ सल की बुवाई के लिए पलेवा कर रहे हैं। बांसी माइनर व मुण्डली माइनर की सफाई करवाए बिना विभाग ने बांध से पानी छोड़ दिया गया। मुण्डली माइनर में कंटीली झांडियां फं सी होने से पानी आगे नहीं बढ़ पा रहा था। वहीं वन विभाग के प्लांटेशन के पास माइनर क्षतिग्रस्त होने से एक मकान में पानी भरने से चारा खराब हो गया था। इस सम्बंध में राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आए और माइनर में पानी को बन्द करवाया। फिर जेसीबी से माइनर की सफाई और मरम्मत की गई। विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेमराज सैनी ने बताया कि बांसी व मुण्डली माइनर की जेसीबी से सफ ाई करवा दी है। क्षतिग्रस्त स्थान की मरम्मत करवाकर नहरी पानी का प्रवाह कर दिया है।

Home / Bundi / मुख्य केनाल की टेल पर बनी माइनरों की जल संसाधन विभाग ने अब ली सुध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो