scriptअगस्त क्रांति सप्ताह शुरू, पहले दिन रोपे पौधे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,August revolution week starts,First d | Patrika News
बूंदी

अगस्त क्रांति सप्ताह शुरू, पहले दिन रोपे पौधे

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह की शुरुआत रविवार को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुई।

बूंदीAug 10, 2020 / 06:40 pm

pankaj shrivastava

अगस्त क्रांति सप्ताह शुरू, पहले दिन रोपे पौधे

अगस्त क्रांति सप्ताह शुरू, पहले दिन रोपे पौधे

अगस्त क्रांति सप्ताह शुरू, पहले दिन रोपे पौधे
बूंदी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अगस्त क्रांति सप्ताह की शुरुआत रविवार को जिला एवं उपखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हुई।
बूंदी में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सप्ताह की शुरुआत की। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विद्यालय परिसर में ही चारदीवारी के निकट 5 छायादार पौधे रोपे गए। यहीं पर गोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान, उपखंड अधिकारी पूजा सक्सेना, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजकुमार माथुर आदि सहित कई जनों ने गोष्ठी को संबोधित किया।
भारत छोड़ो आन्दोलन पर व्याख्यान का आयोजन किया
नैनवां. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के आयोजन की शृंंखला में क्रांति सप्ताह के प्रारम्भ पर रविवार को नगरपालिका की ओर से नगरपालिका परिसर में पौधारोपण एवं भारत छोड़ो आन्दोलन पर व्याख्यान का आयोजन किया। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर, उपाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी केसरलाल वर्मा, विकास अधिकारी जतनसिंह गुर्जर, रेंजर धीरेन्द्रसिंह, एसीबीईओ दुर्गालाल कारपेंटर, पार्षद महावीर सिंधव, बाबूलाल वर्मा, नबील अंसारी, अमृतराज मीणा, भवरसिंह सोलंकी मौजूद रहे।
भण्डेड़ा. क्षेत्र में रविवार को अगस्त क्रांति सप्ताह का शुभारंभ किया। ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पदेन सचिव परमेश्वर प्रजापत व पूर्व सरपंच रमेश चंद्र पारीक द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर उनको याद किया। इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रेम प्रजापत, ओम प्रकाश सैनी, दीपक पारीक, राजूलाल बैरवा आदि मौजूद रहे।
करवर. कस्बे में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तालाब की पाल पर बैठक आयोजित हुई । जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। रफीक मुगल ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता चौथमल जैन, प्रहलाद गुर्जर, चुन्नीलाल, सुरेन्द्र दाधीच, चौथमल सिनोल्या का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन पर प्रकाश डाला। वहीं पार्टी हित में एकजुट रहकर कार्य करने की अपील की। इस दौरान लालचंद चंदेल, रजाक भाई, ज्ञानचंद गोयल, कन्हैया लाल नागर आदि मौजूद थे।
बड़ानयागांव. बड़ौदिया में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में रविवार को अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत नेहरू युवा केंद्र बूंदी की ओर से स्वामी विवेकानंद युवती मंडल एवं उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ोदिया के सहयोग से अस्पताल परिसर के आसपास पौधारोपण किया। एनएनएम बदरूनिशा अंसारी ने गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक दीपा मेवाड़ा ने भी विचार व्यक्त किए। इसी के तहत अध्यापक बुद्धि प्रकाश मीणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भूरी बाई, इंदिरा गहलोत, आशा सहयोगिनी संतोष सैनी, शकुंतला आदि उपस्थित रहे।

Home / Bundi / अगस्त क्रांति सप्ताह शुरू, पहले दिन रोपे पौधे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो