scriptबाबा रामदेव मन्दिर में मूर्ति व कलश स्थापना पर गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Baba Ramdev Temple,Statue and urn ins | Patrika News
बूंदी

बाबा रामदेव मन्दिर में मूर्ति व कलश स्थापना पर गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा

करवर. कस्बे में सकल पंच रैगर समाज की ओर से बाबा रामदेव मन्दिर में दो दिवसीय मूर्ति व कलश स्थापना कार्यक्रम सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।

बूंदीFeb 24, 2020 / 10:33 pm

पंकज जोशी

बाबा रामदेव मन्दिर में मूर्ति व कलश स्थापना पर गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा

बाबा रामदेव मन्दिर में मूर्ति व कलश स्थापना पर गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा

बाबा रामदेव मन्दिर में मूर्ति व कलश स्थापना पर गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा
करवर. कस्बे में सकल पंच रैगर समाज की ओर से बाबा रामदेव मन्दिर में दो दिवसीय मूर्ति व कलश स्थापना कार्यक्रम सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।
अध्यक्ष सुवालाल वर्मा ने बताया कि कलश यात्रा बाबा रामदेव मन्दिर से शुरू हुई, जो मुख्य बाजारों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के पुरुष, महिलाएं, युवक-युवतियां शामिल रहे।कलश यात्रा में समाज की महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण किए चल रही थी। समाज के पुरुष जयकारे लगाते चल रहे थे। युवक व युवतियां डीजे व बैंड बाजे की धुन पर नाचते दिखे। जिससे माहौल धर्ममय हो गया। कलश यात्रा में आस-पास के गांवों के लोग भी शामिल हुए।
आज यह होंगे कार्यक्रम
मंगलवार सुबह 10 बजे सकल पंच रैगर समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र गज पर सवार बाबा रामदेव की मूर्ति होगी। महामंडलेश्वर हरिनारायण महाराज के सानिध्य में हवनयज्ञ व बाबा रामदेव मन्दिर में मूर्ति स्थापना की जाएगी।

Home / Bundi / बाबा रामदेव मन्दिर में मूर्ति व कलश स्थापना पर गाजे बाजे से निकाली कलश यात्रा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो