scriptबडौली-जजावर मार्ग पर खाई लगाकर रोकी आवाजाही | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Badauli-Jajwar Road,To ditch,Stop mov | Patrika News
बूंदी

बडौली-जजावर मार्ग पर खाई लगाकर रोकी आवाजाही

बडौली-जजावर मार्ग पर आवाजाही रोकने के लिए शनिवार को खाई खुदवा दी गई।

बूंदीApr 04, 2020 / 09:40 pm

पंकज जोशी

बडौली-जजावर मार्ग पर खाई लगाकर रोकी आवाजाही

बडौली-जजावर मार्ग पर खाई लगाकर रोकी आवाजाही

बडौली-जजावर मार्ग पर खाई लगाकर रोकी आवाजाही
जजावर. बडौली-जजावर मार्ग पर आवाजाही रोकने के लिए शनिवार को खाई खुदवा दी गई। जिससे कि टोंक की ओर से कोई वाहन नहीं आ सके। सरपंच रामप्रकाश धाकड़ ने बताया कि टोंक में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी लोगों ने आना बंद नहीं किया। ऐसे में जेसीबी की मदद से कुहणेश्वर महादेव के पास व भाणोली घाटी पर खाई खुदवा दी गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी रमेश कुमार जैन, पीइइओ शोजी लाल मीणा, ग्राम सेवक नरेंद्र कुमार जैन, वन विभाग कर्मचारी रामदेव सैनी, मधु नागर मौजूद रहे।
जैन समाज ने दिए 51 हजार
जजावर. जरूरतमंदों की मदद के लिए यहां पाŸवनाथ जैन मंदिर समाज के लोगों ने कोरोना आपदा राहत के लिए 51 हजार रुपए दिए। यह जानकारी जैन समाज अध्यक्ष प्रवीण कुमार जैन ने दी।

लॉकडाउन : गलियों से सडक़ों तक रहा सन्नाटा
देई. कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में गलियों से लेकर प्रमुख सडक़ों तक सन्नाटा पसरा रहा।बाजारों में लोग आवश्यक वस्तुएं खरीदने ही पहुंचे। बाद में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन के चलते पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा।

Home / Bundi / बडौली-जजावर मार्ग पर खाई लगाकर रोकी आवाजाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो