scriptबेटी की किलकारी गूंजी तो सरकार करेंगी कपड़ों की फिक्र, इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना शुरू | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Beti ki kalkari gunji toh,Government | Patrika News
बूंदी

बेटी की किलकारी गूंजी तो सरकार करेंगी कपड़ों की फिक्र, इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना शुरू

अगर घर में बेटी की किलकारी गूंजी तो नवजात के लिए अब कपड़ों की फिक्र करने की जरूरत नहीं। यह काम अब सरकार के भरोसे रहेगा। अब हर नवजात के लिए कपड़ों की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। यह होगा इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना के तहत।

बूंदीMay 30, 2020 / 07:01 pm

पंकज जोशी

बेटी की किलकारी गूंजी तो सरकार करेंगी कपड़ों की फिक्र, इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना शुरू

बेटी की किलकारी गूंजी तो सरकार करेंगी कपड़ों की फिक्र, इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना शुरू

बेटी की किलकारी गूंजी तो सरकार करेंगी कपड़ों की फिक्र, इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना शुरू
सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बेटियों को मिलेगी नि:शुल्क पोशाक
बूंदी. अगर घर में बेटी की किलकारी गूंजी तो नवजात के लिए अब कपड़ों की फिक्र करने की जरूरत नहीं। यह काम अब सरकार के भरोसे रहेगा। अब हर नवजात के लिए कपड़ों की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। यह होगा इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना के तहत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्थागत प्रसव की संख्या में बढ़ोतरी के लिए यह योजना संचालित होगी। इस योजना को बेबी रिसिविंग किट के नाम से भी जाना जाएगा। जिला स्तर पर इस योजना की शुरुआत शुक्रवार को हो गई। योजना की क्रियान्विति के लिए जिला स्तर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मीणा नोडल अधिकारी होंगे। बूंदी के जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में जन्मी उंदालिया की डूंगरी शिव कॉलोनी की बेबी ऑफ अनिता को जिले का पहला किट मिला।
निचले चिकित्सालयों तक
इस योजना की खास बात यह कि यह योजना उप स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल सभी में लागू की जाएगी।
किट में क्या-क्या होगा
इस किट में एक केप, दो लंगोट, एक झबला, एक तौलिया, एक जोड़ी मोजे और एक बिछौना होगा। यह किट उप केन्द्र स्तर तक समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जन्म लेने वाली नवजात बालिका को नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। पहले चरण में 1 हजार किट जिले में पहुंच चुकी।
किट गुलाबी रंग की होगी और इस पर इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट का स्टीकर लगा होगा। किट वितरण के साथ ही इसका रिकॉर्ड संधारण लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में अलग-अलग रजिस्टर बनाकर किया जाएगा।
डॉ.जी.एल. मीणा, सीएमएचओ, बूंदी

Home / Bundi / बेटी की किलकारी गूंजी तो सरकार करेंगी कपड़ों की फिक्र, इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट योजना शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो