scriptबजरी माफियाओं ने कार से खनि विभाग की जीप को मारी टक्कर | Bundi News,Bundi Rajasthan news, Bundi Hindi news,Gravel mafia,car,Min | Patrika News
बूंदी

बजरी माफियाओं ने कार से खनि विभाग की जीप को मारी टक्कर

बसोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर डाटूंदा के पास सोमवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे खनि विभाग के कर्मचारियों पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया।

बूंदीAug 27, 2019 / 08:31 pm

पंकज जोशी

बजरी माफियाओं ने कार से खनि विभाग की जीप को मारी टक्कर

बजरी माफियाओं ने कार से खनि विभाग की जीप को मारी टक्कर

-कर्मचारियों पर किया हमला
-आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज
हिण्डोली. बसोली. राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर डाटूंदा के पास सोमवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे खनि विभाग के कर्मचारियों पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया। माफियाओं ने कार से जीप को टक्कर मार दी। कर्मचारी जान बचाकर थाने पर पहुंचे। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बूंदी खनि विभाग के फोरमैन राकेश मेघवाल व सर्वेयर गंगाधर जीप लेकर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे थे। तभी डाटूंदा के निकट सामने से बजरी से भरे ट्रक आ रहे थे। उनके आगे आधा दर्जन कारें ट्रकों को एस्कॉर्ट कर रही थी। खनि विभाग की टीम को देखकर एक कार चालक ने जीप को टक्कर मार दी, जिससे जीप के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया दोनों कर्मचारी जान बचाकर भागे एवं थाने पहुंचे। यहां फ ोरमैन राकेश की रिपोर्ट पर कार चालक सहित आधा दर्जन बजरी माफि याओं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर जांच शुरू दी।
पुलिस व प्रशासन ने की सख्ती, पकड़े तेरह ट्रक
हिण्डोली. खनि विभाग के कर्मचारियों की टीम पर हमला करने की जानकारी मिलते ही हिण्डोली उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार भावना सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम बेनीवाल, कार्यवाहक थाना प्रभारी बृजमोहन मीणा पुलिस जाब्ते के साथ तालाब गांव पहुंच गए। इस दौरान बजरी से भरे काफी ट्रक खड़े थे। पुलिस बल को देखकर चालक बजरी से भरे ट्रकों को दौड़ाने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। बड़ौदिया की ओर गए तीन ट्रक सडक़ मार्ग पर धंस गए। इससे बड़ौदिया-बूंदी मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। इस दौरान संयुक्त टीम ने बजरी से भरे 13 ट्रक जब्त कर लिए।
ट्रकों को निकालने गई क्रेन भी धंसी
उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस उप अधीक्षक व कार्यवाहक थाना प्रभारी ने अलग-अलग दल बनाकर बजरी के वाहनों को जब्त कर लिया। इस दौरान सभी चालक ट्रकों को छोडकऱ फरार हो गए। कुछ ट्रक सडक़ पर धंस गए। बड़ौदिया मार्ग पर धंसे ट्रकों को निकालने गई क्रेन भी धंस गई। उसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
तालाब गांव में भारी तादाद में पुलिस बल को देखकर गांव के युवाओं ने पुराने एनएच 12 पर जाम लगा दिया। सडक़ों पर पत्थर डालकर आवाजाही रोक दी। करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता बहाल करवाया। तब जाकर यातायात बहाल हो पाया।

Home / Bundi / बजरी माफियाओं ने कार से खनि विभाग की जीप को मारी टक्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो