scriptसीए के परिणाम में बूंदी ने लहराया परचम, 15 सीए बने | Bundi News, Bundi Rajasthan News, CA, Results, Students, Happiness, We | Patrika News
बूंदी

सीए के परिणाम में बूंदी ने लहराया परचम, 15 सीए बने

दी-इस्टीट्यूृट ऑफ चार्टड एकांउटेट इंडिया ने गुरुवार को सीए फाइनल का परिणाम घोषित किया, इस बार बूंदी जिले से 15 जने सीए बने। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया

बूंदीJan 17, 2020 / 12:30 pm

Narendra Agarwal

सीए के परिणाम में बूंदी ने लहराया परचम, 15 सीए बने

सीए के परिणाम में बूंदी ने लहराया परचम, 15 सीए बने,सीए के परिणाम में बूंदी ने लहराया परचम, 15 सीए बने,सीए के परिणाम में बूंदी ने लहराया परचम, 15 सीए बने

बंूदी. दी-इस्टीट्यूृट ऑफ चार्टड एकांउटेट इंडिया ने गुरुवार को सीए फाइनल का परिणाम घोषित किया, इस बार बूंदी जिले से 15 जने सीए बने। परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा गया। इस बार भी परिणाम में बूंदी का नाम रहा। सीए बने छात्रों का यहां बाहरली बूंदी में मुंह मीठा कराया गया। शिक्षक मनीष अग्रवाल ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी छात्र अपनी मेहनत से सीए बने। सभी ने मिलकर जिले का नाम रोशन किया।

यह बने सीए
बूंदी के ब्रह्मपुरी निवासी अभय सेन पुत्र महावीर प्रसाद सेन व अवनीश गौतम पुत्र श्रीराम गोपाल, शीतला गली निवासी यश गर्ग पुत्र गिरिराज गर्ग, खोजागेट रोड निवासी अनंत झंवर पुत्र हनुमान झंवर व साक्षी जाजू पुत्री नारायण जाजू, जवाहर नगर निवासी शुभम वर्मा पुत्र विष्णु प्रसाद वर्मा, पुलिस लाइन रोड निवासी मानवी बाहेती पुत्री भोलाशंकर बाहेती, रजतगृह कॉलोनी गेट संख्या 8 निवासी सोनिका सेन पुत्री राजेंद्र कुमार सेन, दूरदर्शन कॉलोनी निवासी उत्कर्ष तोतला पुत्र शिव तोतला, देवपुरा निवासी तरुण जैन पुत्र रिषभ जैन, गुरुनानक कॉलोनी निवासी वासु गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल, न्यू कॉलोनी निवासी श्रद्धा तोषनीवाल पुत्री विजय तोषनीवाल, चित्तौड़ रोड निवासी श्रुति मूंदड़ा पुत्री रामप्रसाद मूंदड़ा और खटकड़ निवासी टिंकू जैन पुत्र प्रभुलाल जैन सीए बने।

ससुराल में रहकर बनी सीए
बूंदी की बेटी नेहा राठी (कासट) ने शादी के बाद अपनी सीए की पढ़ाई पूरी की। घर की जिम्मेदारी संभालते हुए भी नेहा ने सीए बनने का सपना पूरा किया। नेहा बूंदी के कुंभा स्टेडियम के सामने मधुराज कासट की पुत्री है। वर्तमान में नेहा शादी के बाद मसकट (दुबई) रह रही है।

Home / Bundi / सीए के परिणाम में बूंदी ने लहराया परचम, 15 सीए बने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो