scriptकेंद्र सरकार की योजनाओं की आमजन तक पहुंचाने का आह्वान | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Central Government, Meeting, BJP, Or | Patrika News
बूंदी

केंद्र सरकार की योजनाओं की आमजन तक पहुंचाने का आह्वान

कस्बे में सोमवार को भाजपा बसोली मंडल के बड़ानयागांव शक्ति केन्द्र बूथ कार्यकर्ताओं की मजबूत बूथ सशक्त मंडल अभियान के तहत बैठक आयोजित हुई।

बूंदीDec 06, 2021 / 11:08 pm

Narendra Agarwal

केंद्र सरकार की योजनाओं की आमजन तक पहुंचाने का आह्वान

केंद्र सरकार की योजनाओं की आमजन तक पहुंचाने का आह्वान

भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती पर दिया जोर
बड़ानयागांव. कस्बे में सोमवार को भाजपा बसोली मंडल के बड़ानयागांव शक्ति केन्द्र बूथ कार्यकर्ताओं की मजबूत बूथ सशक्त मंडल अभियान के तहत बैठक आयोजित हुई। भाजपा मंडल विस्तारक सौरभ वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती पर जोर देने के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने 15 दिवसीय मंडल प्रवास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्तारक प्रत्येक बूथ स्तर पर बैठक लेंगे, जिसमें शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोमाणी, महामंत्री कैलाश गौतम, शक्ति केंद्र प्रभारी महावीर शर्मा, बूथ अध्यक्ष गौतम शर्मा, भीमराज सिंह, अरविंद कुमावत, कजोड़ मीना, मुकेश सेन, राधेश्याम शर्मा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार चतरगंज में गंगरावल महाराज के स्थान पर भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में भाजपा के कोटा संभाग विस्तारक मोतीलाल मीणा ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में मजबूती के साथ प्रत्येक बूथ पर जीत का संकल्प दिलाया। इस दौरान हिण्डोली मंडल विस्तारक प्रेम जांगिड़, मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, बूथ अध्यक्ष विष्णु योगी, सुरेश गुंजल आदि मौजूद रहे।

पूर्व सैनिक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
पेच की बावड़ी. क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक हवलदार राधा किशन मीणा का ग्राम देवा का खेड़ा का रविवार देर शाम निधन हो गया। जिसका गौरव सेनानी कल्याण समिति बूंदी की ओर से सैन्य सम्मान के साथ में सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें सैनिकों ने दिवंगत सैनिक को पुष्प चक्र व पुष्पांजलि अर्पित की और हवाई फायर किया। इस दौश्रान कैप्टन रूपनारायण, स्वराज सिंह, सोजी लाल, मोहन सिंह, सूबेदार मेजर बालूराम, सूबेदार भंवरलाल, सूबेदार पांचूसिंह आदि शामिल हुए।

Home / Bundi / केंद्र सरकार की योजनाओं की आमजन तक पहुंचाने का आह्वान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो