scriptचांदा का तालाब बांध में आया 8 फीट पानी | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Chanda ka Pond in the dam,Came 8 feet | Patrika News
बूंदी

चांदा का तालाब बांध में आया 8 फीट पानी

रूठे मानसून के चलते आखिरकार शुक्रवार रात को नमाना क्षेत्र के जंगलों में बरसात का दौर शुरू हो ही गया।

बूंदीAug 02, 2020 / 08:00 pm

पंकज जोशी

चांदा का तालाब बांध में आया 8 फीट पानी

चांदा का तालाब बांध में आया 8 फीट पानी

चांदा का तालाब बांध में आया 8 फीट पानी
घोड़ा पछाड़ नदी में भी हुई पानी की आवक
नमाना. रूठे मानसून के चलते आखिरकार शुक्रवार रात को नमाना क्षेत्र के जंगलों में बरसात का दौर शुरू हो ही गया। जिससे चांदा का तालाब बांध में 8 फीट पानी की आवक हुई है। वहीं जंगलों में बरसात होने से घोड़ा पछाड़ नदी में भी पानी की आवक हुई है। क्षेत्र में बरसात होने से बांध में पानी आ गया। जिसके चलते बांध से लगे गांव के किसानों को धान की फसल होने की उम्मीद जग गई है। बूंदी जिले का पहला ऐसा मांग है जिसमें इस बार 8 फीट पानी की आवक हुई है, हालांकि अभी सभी बांध खाली पड़े हुए हैं। शुक्रवार रात को मेघ गर्जना के साथ नमाना क्षेत्र के गरड़दा के जंगलों रात 10 बजे के लगभग बरसात का दौर शुरू हुआ, जो करीब 1 घंटे तक चला। जिससे पिछले 4 महीनों से सूखे पड़े चांदा का तालाब बांध में 8 फीट पानी आया है। क्षेत्र में निकल रही घोड़ा पछाड़ नदी में भी 5 फीट पानी की आवक हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो