scriptयुवाओं ने श्रमदान कर चमकाई क्षार बाग की छतरियां | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Chhatri, Kshar Bagh, Ancient Heritag | Patrika News
बूंदी

युवाओं ने श्रमदान कर चमकाई क्षार बाग की छतरियां

कस्बे में रामसागर झील किनारे स्थित क्षारबाग की प्राचीन छतरियों पर शुक्रवार को युवाओं ने श्रमदान किया।

बूंदीJun 06, 2020 / 10:48 am

Narendra Agarwal

युवाओं ने श्रमदान कर चमकाई क्षार बाग की छतरियां

युवाओं ने श्रमदान कर चमकाई क्षार बाग की छतरियां

हिण्डोली. कस्बे में रामसागर झील किनारे स्थित क्षारबाग की प्राचीन छतरियों पर शुक्रवार को युवाओं ने श्रमदान किया।
धरोहर बचाओ अभियान के तहत चारों छतरियां की साफ सफाई की गई। वहां पर पड़े पत्थरों को हटाया। युवा विक्रम सिंह हाडा ने बताया कि प्राचीन धरोहरों को संरक्षण की दरकार है। गत दिनों राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार कंगूरे व छज्जे दरकने लगे छतरियों के समाचार पढक़र मौके पर पहुंचे और तीन घंटे तक श्रमदान किया। श्रमदान करने वालों में संदीप यादव ,लखन सिंह पंवार ,भानु प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह ,लोकेश योगी सहित एक दर्जन युवा
शामिल थे।
खाद्य मंत्री को बताई समस्या
तालेड़ा. खाद्य मंत्री रमेश मीणा के शुक्रवार को कोटा जाते समय तालेड़ा बायपास पर तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा की अगुवाई में कार्यकर्ता मिले। मंत्री मीणा को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और लॉकडाउन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब आदमी इस कोरोना महामारी में भूखा नहीं सोना चाहिए। इसके लिए सरकार ने उचित प्रबंध कर दिए। कार्यकर्ता मिलकर इसकी देखरेख करें। इस दौरान बूंदी के पार्षद टीकम जैन भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो