scriptनागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छोड़े काले गुब्बारे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Citizenship amendment law,In protest, | Patrika News
बूंदी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छोड़े काले गुब्बारे

बूंदी. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को नौजवां गौसिया सर्किल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।

बूंदीJan 24, 2020 / 09:13 pm

पंकज जोशी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छोड़े काले गुब्बारे

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छोड़े काले गुब्बारे

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में छोड़े काले गुब्बारे
बूंदी. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को नौजवां गौसिया सर्किल की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहे पर सर्किल के आह्वान पर सीएए व एनआरसी के विरोध में काले रंग के गुब्बारे छोडकऱ आपत्ति दर्ज कराई गई।
सर्किल के सदर मेहबूब शेरवानी ने कहा कि देश में सीएए के रूप में सरकार ने एक काला कानून पारित कर दिया। जो हमारे देश के संविधान के साथ खिलवाड़ किया। देश में ऐसे कई मुद्दे हैं जिनपर सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए यह कार्य कर रही है। सर्किल से जुड़े सभी लोगों ने इस कानून का कड़ा विरोध किया और वापस लेने की मांग की। शेरवानी ने कहा कि आगामी दिनों में बूंदी में इस कानून के विरोध में शाहीन बाग की तर्ज पर धरने व प्रदर्शन किए जाएंगे। इस दौरान शहरकाजी गुलामे गौस, मौलाना निजामुद्दीन, प्रवक्ता दिलशाद शेरवानी, कयामुद्दीन जोन, हमीद अंसारी, मुश्ताक अहमद, शकिल बेगाना, आफताब मोहम्मद चिश्ती, गुलाम जिलानी कादरी आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो