scriptतीसरे लहर में कोरोना ने फिर से बूंदी में थामी एक महिला की जिंदगी | bundi news, bundi rajasthan news, corona, treatment, infection, preven | Patrika News
बूंदी

तीसरे लहर में कोरोना ने फिर से बूंदी में थामी एक महिला की जिंदगी

जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में 64 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढकऱ 675 हो गई है।

बूंदीJan 23, 2022 / 11:30 pm

Narendra Agarwal

तीसरे लहर में कोरोना में फिर से बूंदी में थामी एक महिला की जिंदगी

तीसरे लहर में कोरोना में फिर से बूंदी में थामी एक महिला की जिंदगी

बूंदी. जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में 64 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढकऱ 675 हो गई है। इधर,कोरोना से बूंदी जिले में पहली मौत रविवार को हुई। बूंदी शहर के चैनरायजी का कटला निवासी महिला की कोटा में उपचार के दौरान मौत हो गई। वो 4-5 दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली थी। जिसके बाद उसे कोटा रैफर कर दिया गया था। कोरोना से महिला की मौत की सूचना मिलने पर चिकित्सा प्रशासन ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन व नगर परिषद को दी। सोमवार को महिला का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार बूंदी के चैनरायजी का कटला निवासी 62 वर्षीय महिला की कुछ दिनों पहले तबीयत खराब हो गई थी। तब उसको कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी पहले कोरोना जांच कराई गई, जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव निकली। परिजन बूंदी लेकर आए। यहां फिजिशियन से महिला का इलाज शुरू हुआ। अचानक तबीयत बिगडऩे पर महिला को कोटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बूंदी निवासी महिला की कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला कोरोना पॉजिटिव थी। सोमवार को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिला का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

14 बच्चे हुए संक्रमित, कई ठीक भी हुए
बूंदी जिले में रविवार को जारी हुई सूची में 14 बच्चे संक्रमित मिले है। हिण्डोली का बीसीएमओ व कार्यवाहक आरसीएचओ भी कोरोना पॉजिटिव निकले है। संक्रमित मरीजों को घर पर आइसोलेट किया है। पॉजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल करवाए गए हैं। जिले में न्यू कॉलोनी, गेट नंबर 1 रजत गृह, नवजीवन कॉलोनी, धनेश्वर, डाबी वार्ड नंबर 1, 14, 18, 17 देई, हिण्डोली, धोवड़ा, हिण्डोली रोशनदा, हिण्डोली काछोला वार्ड नंबर 14, 1, 24, 15, कापरेन चरडाना, लाखेरी, सुनगर के.पाटन वार्ड नंबर 23, 11, एक, के.पाटन, माधोराजपुरा बालाजी लाखेरी, नयापुरा लाखेरी, गांधीपुरा, लाखेरी, रेलवे स्टेशन लाखेरी, एसीसी कॉलोनी लाखेरी, शंकरपुरा, बड़ानयागांव, सीतापुरा तालेड़ा, बरूंधन, तालेड़ा, लक्ष्मीपुरा व सुमेरगंजमंडी में कोरोना पॉजिटिव निकले।

Home / Bundi / तीसरे लहर में कोरोना ने फिर से बूंदी में थामी एक महिला की जिंदगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो