scriptदहेलवालजी के मेले का हुआ विधिवत शुभारम्भ | Bundi news, Bundi rajasthan news,Dahelwalji,Fair,Opening,Procession,Mu | Patrika News
बूंदी

दहेलवालजी के मेले का हुआ विधिवत शुभारम्भ

नगर पालिका द्वारा आयोजित होने वाले 15 दिवसीय दहेलवालजी का विशाल पशु व व्यापारिक मेले का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ हुआ।

बूंदीSep 15, 2019 / 05:34 pm

पंकज जोशी

दहेलवालजी के मेले का हुआ विधिवत शुभारम्भ

दहेलवालजी के मेले का हुआ विधिवत शुभारम्भ

नैनवां. नगर पालिका द्वारा आयोजित होने वाले 15 दिवसीय दहेलवालजी का विशाल पशु व व्यापारिक मेले का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ हुआ। दोपहर 1.30 बजे पालिका विश्रान्ति गृह से जुलुस आरम्भ हुआ जो दहेलवालजी के थानक पर पंहुचा। शिक्षा विद् सत्यनारायण स्वामी, पालिका अध्यक्ष मधु कवंर, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पार्षद रजनीश शर्मा, वर्षा ओसवाल, रमेश चौधरी, सोहनलाल वर्मा, मोहनसिंह, हेमराज गुर्जर, अमजद खान ने विधिवत दहेलवालजी की पूजा अर्चना की। पूजा के बाद जुलुस मेला केम्प गांधी विश्रांति गृह पंहुचा। जहां पर शिक्षा विद् सत्यनारायण स्वामी ने फीता काटकर मेले का उदï्घाटन किया। जुलूस में पालिका कर्मचारी पार्षद व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। जुलूस में कच्ची घोड़ी का नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। मेला 29 सितम्बर तक चलेगा।

पांच दिन चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
पालिकाध्यक्ष मधुकवंर ने बताया कि मेला 29 सितम्बर तक चलेगा। मेला दो चरणों में भरेगा। पहले चरण में पशु मेला व दूसरे चरण में व्यापारिक मेला लगेगा। मेले के अंतिम दिनों में 24 सितम्बर से पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 24 सितम्बर को शिक्षण संस्थाओं का सांस्कृतिक कार्यक्रम, 25 सितम्बर को राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या, 26 सितम्बर को सांस्कृतिक संध्या, 27 सितम्बर को हाडोती कवि सम्मेलन व 28 सितम्बर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। 29 सितम्बर को मेला समापन होगा।

Home / Bundi / दहेलवालजी के मेले का हुआ विधिवत शुभारम्भ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो