scriptश्रम की बूंदों से निखर उठा कुंड | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Drops of labor,Sparkling furrow | Patrika News
बूंदी

श्रम की बूंदों से निखर उठा कुंड

करवर. कस्बे में आंतरदा रोड पर स्थित कुंड में रविवार को युवाओं द्वारा श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

बूंदीJul 13, 2020 / 08:32 pm

पंकज जोशी

श्रम की बूंदों से निखर उठा कुंड

श्रम की बूंदों से निखर उठा कुंड

श्रम की बूंदों से निखर उठा कुंड
करवर. कस्बे में आंतरदा रोड पर स्थित कुंड में रविवार को युवाओं द्वारा श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान युवाओं ने पांच घण्टे फावड़ा व तगारी चलाकर मिट्टी निकाली एवं उग रही घास काटकर साफ सफाई की। कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन, सेव अवर हेरिटेज फाउण्डेशन, युवा शक्ति, विहिप,आरएसएस व विहिप के कार्यकर्ताओं ने जल संरक्षण व प्राचीन धरोहरों को संरक्षित रखने के लिए शपथ ली। युवाओं ने सुबह सात बजे कुंड में पहुंचकर श्रमदान शुरू किया। कुंड में चारों और गंदगी हो रही थी। युवाओं ने गंदगी, घास व कचरे को बाहर निकाला। जिससे साफ सफाई के बाद कुंड का स्वरूप निखर उठा। इस दौरान नीरज नागर,कुलदीप गुर्जर,लोकेश शर्मा, कृष्ण दीक्षित, मनोज साहू, वीरेंद्र वर्मा, पंकज सुवालका, आदि युवा उपस्थित रहे।


अतिक्रमण हटाया
देई. क्षेत्र की कोलाहेडा ग्राम पंचायत के रेठोदा गांव में अतिक्रमण हटाया गया। ग्रामीण विष्णु दाधीच ने बताया कि गांव में वार्ड नम्बर सात में पिछले बीस वर्षों से अस्थायी अतिक्रमण हो रहा था। जिसे सरपंच रामबाई, उपसरपंच सियाराम मीणा, चतरराज, रामावतार सैन, सूरताबाई, पंचायत सहायक सेके्रटी सत्यनारायण, पंचायत सहायक जोधराज व ग्रामवासियों की उपस्थिति में जेसीबी से हटाया गया।

Home / Bundi / श्रम की बूंदों से निखर उठा कुंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो