scriptग्राम पंचायतों के उप चुनाव में निर्विरोध चुने वार्ड पंच | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Election, Ward Punch, Election | Patrika News
बूंदी

ग्राम पंचायतों के उप चुनाव में निर्विरोध चुने वार्ड पंच

ग्राम पंचायतों में चल रहे वार्ड पंचों के उपचुनाव में गुरुवार को नाम वापसी के समय 3 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

बूंदीSep 24, 2021 / 05:39 pm

Narendra Agarwal

ग्राम पंचायतों के उप चुनाव में निर्विरोध चुने वार्ड पंच

ग्राम पंचायतों के उप चुनाव में निर्विरोध चुने वार्ड पंच

केशवरायपाटन. ग्राम पंचायतों में चल रहे वार्ड पंचों के उपचुनाव में गुरुवार को नाम वापसी के समय 3 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 3 वार्डों में आमने सामने की मुकाबला होगा। जानकारी के अनुसार रोटेदा वार्ड नंबर 2 में सविता मेघवाल, सूनगर वार्ड नंबर 8 में रेणु सैनी, चड़ी वार्ड नंबर 4 में महावीर बैरवा निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। इसी प्रकार रोटेदा वार्ड नंबर 10 में प्रियंका व सुनीता, मायजा वार्ड नंबर 9 में भूली मेघवाल व मोहिनी, लेसरदा वार्ड पंच में गिरिजा मीणा व सिलोना मीणा चुनाव मैदान में है। यहां पर 28 सितंबर को मतदान होगा।
आकोदा. ग्राम पंचायत आकोदा के वार्ड नं 4 के चुनाव सम्पन्न हुए। वार्ड नं 4 महिला के लिए आरक्षित थी। निर्वाचन अधिकारी सरलाल वर्मा ने बताया कि वार्ड नं 4 से दिलभर गुर्जर को निर्विरोध चुना गया। दिलभर गुर्जर को निर्विरोध चुनने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सरपंच श्योजी लाल गुर्जर, प्रहलाद डोई, मोरपाल भातडिय़ा, बजरंग चौहान, धन्ना लाल डोई आदि उपस्थित रहे।
डाबी. पंचायत उपचुनाव में गुरुवार को ग्राम पंचायत खड़ीपुर के वार्ड नम्बर 4 से गुलाब बाई भील पत्नी प्रकाश भील व लाड़ बाई गुर्जर पत्नी हेमराज गुर्जर ने, ग्राम पंचायत डाबी के वार्ड नंबर 15 से सुगना बाई पत्नी ऊदा भील व सन्तोष बाई पत्नी विष्णु भील, ग्राम पंचायत लाम्बाखोह के वार्ड नम्बर 10 से कैलाशचंद कामड़ ने अपना नामांकन भरा। जिसमें लाम्बाखोह वार्ड नम्बर 10 प्रत्याशी कैलाशचंद कामड़ को निर्विरोध चुन लिया गया। वहीं अन्य प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए गए। 28 सितम्बर को होने वाले उपचुनाव में डाबी के वार्ड नम्बर 15 के 557 मतदाता व खड़ीपुर के वार्ड नम्बर 4 के 284 मतदाता अपने मत का प्रयोग का प्रयोग करेंगे।
डाबी. पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत लाम्बाखोह के वार्ड नम्बर 10 से कैलाश चंद कामड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित वार्ड मेम्बर को सरपंच भंवर कंवर, विक्रम सिंह हाड़ा, छीतर धाकड़, लोकेश राठौर, वजीर बारेठ, रामनारायण मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल, दुर्गेश शर्मा, भवानी शंकर मीणा, कालू मेघवाल, कैलाश मेघवाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बधाई दी।

एक ही आवेदन, वो भी हुआ निरस्त
खटकड़. पंचायती राज उप चुनाव के तहत खटकड़ पंचायत के वार्ड 6 के पंच के चुनाव के लिए बुधवार को भरा गया नाम निर्देशन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद निरस्त कर दिया। इस वार्ड के पंच के चुनाव के लिए एक महिला ने ही नाम निर्देशन पत्र भरा था। यह वार्ड एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। पूर्व वार्ड पंच क ा निधन होने से इस वार्ड में पंच का चुनाव होना था। जिसके लिए गीता बाई पत्नी बाबू लाल ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया था। निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने बताया कि जांच के दौरान महिला के दो से अधिक संतान होने पर उसका नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया।

Home / Bundi / ग्राम पंचायतों के उप चुनाव में निर्विरोध चुने वार्ड पंच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो