बूंदीPublished: Oct 23, 2021 04:26:01 pm
Narendra Agarwal
कस्बे की तीन दूकानों पर आया 800 कट्टे डीएपी खाद। खाद आते ही लेने उमड़े किसान। प्रति किसान एक एक कट्टा वितरित कराया तीन घण्टे में ही बंट गया।
नैनवां. कस्बे की तीन दूकानों पर आया 800 कट्टे डीएपी खाद। खाद आते ही लेने उमड़े किसान। प्रति किसान एक एक कट्टा वितरित कराया तीन घण्टे में ही बंट गया। दो दुकानों पर तीन-तीन सौ कट़्टे तथा एक दुकान पर 200 कटट््े आए। भीड़ अधिक होने के चलते प्रत्येक किसान को एक-एक कट्टा वितरित किया । उसके बावजूद तीन सौ किसानों को निराश लौटना पड़ा।