scriptडीएपी के लिए कर रहे मशक्कत | Bundi News, Bundi Rajasthan News,for dapp,doing,effort | Patrika News
बूंदी

डीएपी के लिए कर रहे मशक्कत

क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत होने के कारण किसानों को फसलों की बुवाई में परेशानी हो रही है।

बूंदीOct 26, 2021 / 07:20 pm

पंकज जोशी

डीएपी के लिए कर रहे मशक्कत

डीएपी के लिए कर रहे मशक्कत

डीएपी के लिए कर रहे मशक्कत
इंद्रगढ़. क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत होने के कारण किसानों को फसलों की बुवाई में परेशानी हो रही है। किसान पूरे परिवार के साथ गांव से चलकर इंद्रगढ़ नगर पालिका परिसर में लंबी कतारों में खड़े होकर मात्र दो-दो डीएपी खाद के कट्टों के लिए घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। डीएपी खत्म होने के बाद शेष किसानों को दूसरे दिन मशक्कत करनी पड़ती है। सोमवार को भी इंद्रगढ़ में तीन ट्रक डीएपी खाद आया। जिसका पुलिस की मौजूदगी में नगर पालिका परिसर में किसानों को वितरित किया गया।
प्रति किसान दो कट्टे
नैनवां. बामनगांव में एक खाद की दुकान पर आया डीएपी खाद कृषि विभाग की निगरानी में वितरित कराया। सहायक कृषि अधिकारी शोजीलाल बैरवा ने बताया कि बामनगांव में रविवार को खाद विक्रेता की दुकान पर डीएपी के 6 सौ कट्टे आए थे। खाद की सूचना पर दुकान पर पहुंच गए। सोमवार को प्रति किसान दो-दो कट्टे के हिसाब से खाद का वितरण कराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो