scriptआक्रोश जताकर की नारेबाजी, चेतावनी देकर लौटे | Bundi news, Bundi Rajasthan news,Garh Palace,Picture gallery,Anger,Fre | Patrika News
बूंदी

आक्रोश जताकर की नारेबाजी, चेतावनी देकर लौटे

गढ़ पैलेस में स्थित चित्रशाला में नि:शुल्क प्रवेश कराने का मुद्दा अब गर्मा गया है।

बूंदीAug 17, 2019 / 10:09 pm

पंकज जोशी

Bundi news, Bundi Rajasthan news,Garh Palace,Picture gallery,Anger,Fre

आक्रोश जताकर की नारेबाजी, चेतावनी देकर लौटे

बूंदी. गढ़ पैलेस में स्थित चित्रशाला में नि:शुल्क प्रवेश कराने का मुद्दा अब गर्मा गया है। शनिवार को चित्रशाला में नि:शुल्क प्रवेश सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने गढ़ पैलेस की ओर कूच गया। पुलिस ने मुख्य द्वार से पहले ही बेरिकेटस लगाकर रोक लिया। इससे गुस्साए लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश की। 28 अगस्त तक इस मामले में निर्णय करने की चेतावनी देकर सभी लौट गए।
विधायक अशोक डोगरा और भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अगुवाई में कार्यकर्ता व आमजन ने शनिवार को गढ़ पैलेस की ओर कूच किया। पुलिस ने सभी को रोक दिया। यहां नारेबाजी कर सभी ने रोष जताया। कार्यकर्ताओं व लोगों ने कहा कि बूंदी की स्मारक चित्रशाला सरकार की ओर से नि:शुल्क है, लेकिन कुछ वर्षों से वर्तमान संचालक मंडल के फैसले के कारण पर्यटकों को इसे देखने के लिए शुल्क देना पड़ रहा है, जबकि राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दौरान चित्रशाला को नि:शुल्क बताया गया था। वर्तमान संचालक की हठधर्मिता के चलते लोगों को शुल्क देना पड़ रहा है। लोगों के रोष को देखते हुए मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा व तहसीलदार भारत सिंह ने समझाइश की, लेकिन प्रदर्शनकारी नि:शुल्क प्रवेश की मांग पर अड़े रहे। बाद में सभी चेतावनी देकर लौट गए। इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा, सभापति महावीर मोदी, पार्षद संजय पांड़े, कर्णशंकर, संजय भूटानी, राजेश शेरगढिय़ा, होटल एसोसिएशन से जुड़े सुशील मेहता, कमल सिंह, रघुनंदन सिंह, मनीष सिसोदिया, मानस जैन, तेजराज सिंह, उमेश चौहान, गोविंद सिंह हाड़ा, नवनीत कसेरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Home / Bundi / आक्रोश जताकर की नारेबाजी, चेतावनी देकर लौटे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो