scriptगोपाल गोशाला की प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाए , दिया ज्ञापन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Gopal Gaushala,Proposed land,Encroach | Patrika News
बूंदी

गोपाल गोशाला की प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाए , दिया ज्ञापन

नैनवां.कस्बे की गोपाल गोशाला समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार शाम को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर गोशाला के लिए आरक्षित भूमि पर किए कब्जे को हटाने की मांग की।

बूंदीFeb 18, 2020 / 09:34 pm

पंकज जोशी

गोपाल गोशाला की प्रस्तावित भूमि से हटाए अतिक्रमण, दिया ज्ञापन

गोपाल गोशाला की प्रस्तावित भूमि से हटाए अतिक्रमण, दिया ज्ञापन

गोपाल गोशाला की प्रस्तावित भूमि से हटाए अतिक्रमण, दिया ज्ञापन
नैनवां.कस्बे की गोपाल गोशाला समिति के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार शाम को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर गोशाला के लिए आरक्षित भूमि पर किए कब्जे को हटाने की मांग की।
ज्ञापन देने के बाद उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को भूमि से कब्जा हटाने का आदेश दिया। ज्ञापन में बताया कि गोशाला के खाते में खसरा नम्बर 655 में 6 बीघा 10 बिस्वा भूमि दर्ज है। गोशाला का आकार बढ़ाने के लिए गोशाला के पास की राजस्व सिवायचक भूमि खसरा संख्या 639 में चार बीघा 19 बिस्वा व खसरा नम्बर 641 में 6 बीघा भूमि गोशाला को देने के लिए तहसीलदार नैनवां ने जिला कलक्टर को प्रस्ताव भेज रखा है।
भूमि हाइवे के पास होने से कुछ लोगों ने गोशाला के लिए प्रस्तावित भूमि पर कब्जा करने के लिए पत्थर डाल दिए। भूमि पर डाले गए पत्थरों को उठवाकर भूमि से कब्जा हटवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में गोशाला के अध्यक्ष शिवराज नागर, पुखराज ओसवाल, भंवरसिंह सोलंकी, संजय शर्मा, बजरंगदल के जिला संयोजक लक्की चौपड़ा, नगर संयोजक सोनू जांगिड, महावीर नागर, विक्रम चौहान आदि शामिल थे। इधर, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी श्योराम ने तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर भूमि से कब्जा हटाने की कार्रवाई करने के आदेश दिए।

Home / Bundi / गोपाल गोशाला की प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाए , दिया ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो