scriptगुढ़ा बांध का गेट खोलने से हाइवे 52 पर थमे चक्के, आधा दर्जन गांव जलमग्न | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Guda Dam, Highway 52, Village, Subme | Patrika News
बूंदी

गुढ़ा बांध का गेट खोलने से हाइवे 52 पर थमे चक्के, आधा दर्जन गांव जलमग्न

गुढ़ा बांध 17 गेट खोलने के बाद मेज नदी में आए भारी उफान के बाद में गुरुवार रात एक बजे के बाद निचली बस्तियां जलमग्न हो गई।

बूंदीAug 16, 2019 / 06:12 pm

Narendra Agarwal

Bundi News, Bundi Rajasthan News, Guda Dam, Highway 52, Village, Subme

गुढ़ा बांध का गेट खोलने से हाइवे 52 पर थमे भारी चक्के, आधा दर्जन गांव जलमग्न

हिण्डोली. गुढ़ा बांध 17 गेट खोलने के बाद मेज नदी में आए भारी उफान के बाद में गुरुवार रात एक बजे के बाद निचली बस्तियां जलमग्न हो गई। यहां बोरखेड़ा, अलोद, चेता, बिचड़ी, धोवड़ा सहित कई गांवों में सैकड़ों मकान जलमग्न हो गए है। इन गांवों में चार से पांच फीट पानी भर गया है। ऐसे में घरों व दुकानों में का घरेलू सामान नष्ट हो चुका है। लोग भूखे प्यासे छतों पर बैठे है। वहीं बड़ी संख्या में कई मवेशी जल प्रवाह के साथ बह गए। मेज नदी का पानी उफान पर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 अशोक नगर के पास पुलिया पर टच हो गया ।जिससे कोटा जयपुर मार्ग सुरक्षा की दृष्टि भारी वाहनों को रोका गया है। बस, कार व मोटरसाइकिली जा रही है। जिला कलक्टर रुकमणि रियार सहित कई अधिकारी मौके पहुंच गए है। राज्यमंत्री अशोक चांदना भी अलोद पहुंच गए है और बाढ़ पीडि़त लोगों ने चर्चा में लगे है। उधर ग्रामीणों का कहना था कि समय मुनादी नहीं होने से लोग को घरों से निकलने का समय नहीं मिला, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो