scriptरक्तदान शिविर में पहली बार विशेष ब्लड ग्रुप पर फोकस | Bundi News, Bundi Rajasthan News,In blood donation camp,first time,Foc | Patrika News
बूंदी

रक्तदान शिविर में पहली बार विशेष ब्लड ग्रुप पर फोकस

कई महत्वपूर्ण ब्लड ग्रुप के समाप्त होने के बाद खून की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में मंगलवार को पहली बार ब्लड बैंक में कमी वाले विशेष ब्लड ग्रुप को फोकस करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

बूंदीJul 01, 2020 / 09:48 pm

पंकज जोशी

रक्तदान शिविर में पहली बार विशेष ब्लड ग्रुप पर फोकस

रक्तदान शिविर में पहली बार विशेष ब्लड ग्रुप पर फोकस

रक्तदान शिविर में पहली बार विशेष ब्लड ग्रुप पर फोकस
कई ब्लड ग्रुप की दूर हुई कमी, कांग्रेस कार्यकर्ता आए आगे
बूंदी. कई महत्वपूर्ण ब्लड ग्रुप के समाप्त होने के बाद खून की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल ब्लड बैंक में मंगलवार को पहली बार ब्लड बैंक में कमी वाले विशेष ब्लड ग्रुप को फोकस करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। तालेड़ा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा के जन्म दिवस पर ब्लड फोर लाइफ की योजना के संयोजक चर्मेश शर्मा की पहल पर शिविर में युवाओं ने उत्साह से 40 यूनिट रक्तदान किया।शिविर की विशेष बात यह रही कि पहली बार ब्लड बैंक में जिन ब्लड ग्रुप की कमी को ध्यान में रखते हुये ए व बी पॉजिटिव के साथ अन्य नेगेटिव ग्रुप के रक्तदाताओं को आमंत्रित कर स्वैच्छिक रक्तदान करवाया। शिविर में पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अमानुल्लाह खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा, पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, पीएमओ डॉ. केसी मीणा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. ऋषि कच्छावा, सरपंच संघ के प्रदेश सचिव प्रेमशंकर राठौर, बाबूलाल वर्मा ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि ब्लड बैंक में सभी ब्लड ग्रुप का होना बहुत जरूरी है। इमरजेंसी में रोगियों को किसी भी ब्लड ग्रुप की आवश्यकता हो सकती है।
कमी से इस तरह मिली राहत
शिविर के दौरान बूंदी ब्लड बैंक में 16 यूनिट बी पॉजिटिव, 10 यूनिट ए पॉजिटिव, 5 यूनिट एबी पॉजिटिव, 5 यूनिट बी नेगेटिव, 2 यूनिट ए नेगेटिव, 2 यूनिट ओ नेगेटिव ब्लड एकत्र हुआ। इनमें से कई ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में समाप्त हो गए थे। इस मामले को राजस्थान पत्रिका ने भी उठाया था।

Home / Bundi / रक्तदान शिविर में पहली बार विशेष ब्लड ग्रुप पर फोकस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो