scriptजिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाना शुरू, लेकिन दायरे में रहकर बनेंगे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,In District Transport Office,License | Patrika News
बूंदी

जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाना शुरू, लेकिन दायरे में रहकर बनेंगे

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो माह से जिला परिवहन कार्यालय में बंद लाइसेंस का काम फिर शुरू हो गया।

बूंदीMay 28, 2020 / 07:13 pm

पंकज जोशी

जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाना शुरू, लेकिन दायरे में रहकर बनेंगे

जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाना शुरू, लेकिन दायरे में रहकर बनेंगे

जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाना शुरू, लेकिन दायरे में रहकर बनेंगे कोरोना इफेक्ट : एक दिन में 40 लाइसेंस ही बन सकेंगे
लॉकडाउन में लंबित आवेदकों को पहली प्राथमिकता, नहीं छू सकेंगे टच स्क्रीन
बूंदी. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो माह से जिला परिवहन कार्यालय में बंद लाइसेंस का काम फिर शुरू हो गया। जी हां! आवेदकों को लाइसेंस बनाने के लिए सरकार की नई गाइड लाइन का पालना करना होगा। साथ ही लॉकडाउन से पहले बुक स्लॉट वाले आदेवकों को ही पहली प्राथमिकता दी जाएगी। नई व्यवस्था में अब एक दिन में 40 लाइसेंस ही बन सकेंगे। आवेदक टेस्ट के दौरान टच स्क्रीन को नहीं छू सकेंगे। इस संबंध में शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन ने आदेश जारी कर दिए। अभी तक कोरोना काल में परिवहन विभाग ने लाइसेंस प्रक्रिया बंद कर रखी थी। लाइसेंस बनाने व टेस्ट के लिए कम्प्यूटर भी शुरू कर दिए। यहां आने वाले आवेदकों को टेस्ट प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। कार्मिक आवेदक से 20 सवाल पूछेंगे, जिनमें से 12 का सही जबाव देने वाला टेस्ट में पास होगा।
कार्य समय बढ़ाने के निर्देश
कार्यालयों में लाइसेंस संबंधी मामले निपटाने के लिए भी विशेष प्रयास होंगे। गाइड लाइन के तहत कार्यालयों का कार्य समय बढ़ाया जाएगा। स्लॉट निपटारे के लिए सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कार्य समय बढ़ाया जाएगा। शनिवार को भी लाइसेंस संबंधी कार्य होगा।
पहले 120, अब 40 का होगा काम
लॉकडाउन से पहले परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन परमानेंट लाइसेंस में एक दिन में 120 स्लॉट बुक हो रही थी। ऐसे में करीब 1000-1200 के आस-पास लाइसेंस लंबित हो गए। अब नए सरकारी आदेशों के तहत एक तिहाई (40 आवेदक) का ही कार्य होगा। साथ ही वर्तमान में नए आवेदन स्वीकार तभी किए जा सकेंगे, जब स्लॉट खाली होंगे। जिन लर्निंग लाइसेस की वैधता की अवधी एक फरवरी 2020 से खत्म हो रही थी, उनको पहली प्राथमिकता दी जाएगी।
…तो जिला परिवहन करेंगे जांच
आदेश में बताया कि यदि किसी आवेदक का अति महत्वपूर्ण कार्य होने पर वह पहले की स्लॉट बुक कराकर सकेगा। इसके लिए पहले जिला परिवहन अधिकारी के समक्ष लिखित में दस्तावेज लेकर उसकी जांच कर स्वीकृति प्रदान करेंगे। ऐसे में आवेदक को तिथि से पहले ही सेवा दी जा सकेगी। जिला परिवहन अधिकारी को उक्त आवेदन पत्रों का रिकॉर्ड संधारित रखना होगा। मोटर ड्राइविंग स्कूल प्रतिदिन में एक ही लाइसेंस जारी कर पाएंगे।
यह बरतना होगा एहतियात
लाइसेंस भवन व कार्यालय में केवल एक आवेदक को ही प्रवेश मिलेगा
सभी के लिए हैड सैनिटाइजर से हाथ धुलाई की व्यवस्था एवं मास्क लगाना अनिवार्य
किसी आवेदक में संक्रमण के लक्षण दिखने पर चिकित्सक से सम्पर्क करना होगा
आवेदकों से दस्तावेज जांच, फोटो के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना आवश्यक रहेगी
आवेदकों के बीच कम से कम दो गज की दूरी होगी
पुराने आवेदकों का निस्तारण
‘पहली प्राथमिकता से पुराने आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। लर्निंग इस अवधी में खत्म हो गए, तब भी उनका परमानेंट लाइसेंस बनाया जाएगा। रिनिवल लाइसेंस को प्राथमिकता मिलेगी। लॉकडाउन के दौरान खत्म होने वाले लाइसेंस में पेनल्टी नहीं लगेगी।’
नीतेश शर्मा, अध्यक्ष, यातायात सलाहकार समिति, बूंदी
शुरू किया काम
‘आमजन की परेशानी को देखते हुए सरकार ने लाइसेंस संबंधित कार्य शुरू कर दिए। करीब दो माह से लाइसेंस बनाना बंद था। हाल ही में आए आदेश के बाद यह कार्य शुरू कर दिया। अब नए दिशा -निर्देश के अनुरूप लाइसेंस से संबंधित काम होंगे।’
सुधीर बंसल, जिला परिवहन अधिकारी, बूंदी

Home / Bundi / जिला परिवहन कार्यालय में लाइसेंस बनाना शुरू, लेकिन दायरे में रहकर बनेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो