scriptउपखंड कार्यालयों में दो दिन भाजपा करेंगी विरोध प्रदर्शन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,in subdivision offices,BJP will do it | Patrika News
बूंदी

उपखंड कार्यालयों में दो दिन भाजपा करेंगी विरोध प्रदर्शन

शहर के न्यू कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को जिला भाजपा की बैठक हुई, जिसमें 29 व 30 अक्टूबर को उपखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई।

बूंदीOct 27, 2021 / 07:32 pm

पंकज जोशी

उपखंड कार्यालयों में दो दिन भाजपा करेंगी विरोध प्रदर्शन

उपखंड कार्यालयों में दो दिन भाजपा करेंगी विरोध प्रदर्शन

उपखंड कार्यालयों में दो दिन भाजपा करेंगी विरोध प्रदर्शन
जिला भाजपा की हुई बैठक
बूंदी. शहर के न्यू कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को जिला भाजपा की बैठक हुई, जिसमें 29 व 30 अक्टूबर को उपखंड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तय की गई। यह प्रदर्शन बिजली बिलों में वृद्धि, बिजली कटौती, किसानों को समय पर बिजली नहीं देने, खाद की आपूर्ति नहीं करवाने के मुद्दों को लेकर किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा ने की। जिलाध्यक्ष राणा ने जिले की कार्य योजना बताई। नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी आनंद गर्ग ने कहा कि भाजपा संगठन विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन है। हम सभी कार्यकर्ता इस वट वृक्ष की शाखाएं हैं। हम सबको मिलकर संगठन को आगे बढ़ाना है और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है। बैठक को भाजपा नेता गोपाल पचेरवाल ने भी संबोधित किया। बैठक में निर्णय अनुसार बूंदी व तालेड़ा उपखंड के लिए विधायक अशोक डोगरा, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, शहर मंडल अध्यक्ष महावीर खंगार, हिण्डोली व नैनवां उपखंड के लिए जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा, कालू लाल जांगिड़, शौकीनचंद राठौर, सीताराम सैनी, प्रधान पदम नागर, संपत जैन, के.पाटन-लाखेरी उपखंड के लिए विधायक चंद्रकांता मेघवाल, रामबाबू शर्मा, योगेंद्र शृंगी, तेज नारायण दुबे, लक्ष्मण सिंह हाड़ा व प्रधान वीरेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया गया। संचालन जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने किया।

Home / Bundi / उपखंड कार्यालयों में दो दिन भाजपा करेंगी विरोध प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो